रहें सावधानः शॉपिंग के समय मोबाइल फोन के इस्तेमाल से आपकी जेब को लग सकता है झटका
शोध में पाया कि जो लोग फोन पर बहुत ज्यादा व्यस्त रहते हैं उनकी खरीदारी अनियोजित रहती है। वे अक्सर भूल जाते हैं कि क्या लेने आए थे। ...और पढ़ें
न्यूयॉर्क, आइएएनएस। जो लोग खरीदारी के दौरान मोबाइल फोन पर बातचीत करते हैं या गाने सुनने में व्यस्त रहते हैं वे अक्सर जो सामान लेना चाहते हैं उसे भूल कर अन्य सामग्रियों की खरीद करना शुरू कर देते हैं। उनकी खरीदारी सुनियोजित नहीं होती है और इससे उनका बजट भी गड़बड़ा जाता है। एक शोध में यह दावा किया गया है।
अमेरिका की फेयर फील्ड यूनिवर्सिटी के माइकल सिनियड्रा कहती हैं ‘इस शोध में हमें यह पाया है कि मोबाइल फोन का प्रयोग करने से शॉपिंग पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। यह उपभोक्ताओं की व्यवहार की मान्यताओं के ठीक उलट है।’ यह अध्ययन ‘एकेडमी ऑफ मार्केटिंग साइंस’ नामक जर्नल में प्रकाशित हुआ है। इस अध्ययन के लिए शोधकर्ताओं ने खरीदारी के दौरान 230 से ज्यादा उपभोक्ताओं के व्यवहार का अध्ययन किया। इसमें उन्होंने पाया कि जो लोग फोन पर बहुत ज्यादा व्यस्त रहते हैं, उनकी खरीदारी अनियोजित रहती है। वे अक्सर भूल जाते हैं कि क्या लेने आए थे।
सिनियड्रा ने कहा ‘ज्यादातर उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल फोन बहुत खतरनाक हैं। हमारा शोध उपभोक्ताओं को अपनी इस प्रवृत्ति को बदलने के लिए जोर दे सकता है।’ उन्होंने कहा कि हर डिवाइस के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव होते हैं लेकिन हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि उनका हमारे जीवन पर कितना प्रभाव पड़ रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।