Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदर्स डे पर अमेरिका में बड़ा हादसा, मिल्वौकी में आग लगने से 4 लोगों की मौत; चार की हालत गंभीर

    मदर्स डे के दिन अमेरिका में एक बड़ी दुर्घटना घट गई। मिल्वौकी की एक बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। कई लोग इस आग की चपेट में आ गए जिससे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 4 लोग बुरी तरह से घायल हैं। इसके अलावा कई लोगों को चोटें आईं हैं जिनका इलाज चल रहा है।

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey Updated: Mon, 12 May 2025 08:04 AM (IST)
    Hero Image
    अमेरिका के मिल्वौकी में आग लगने से 4 की मौत। फोटो- सोशल मीडिया

    मिल्वौकी, एपी। अमेरिका के मिल्वौकी स्थित एक इमारत में अचानक आग लग गई। एक छोटी सी जगह में लगी आग तेजी से फैलती चली गई और एक के बाद एक कई फ्लोर इस आग की चपेट में आ गए। रविवार को हुए इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इसके अलावा कई अन्य लोगों को भी चोटें आईं हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना मदर्स डे यानी 11 मई की सुबह 8 बजे की है। आग की चपेट में आने के बाद बिल्डिंग पूरी तरह से जलकर राख हो गई है।

    200 से ज्यादा लोग विस्थापित

    मिल्वौकी फायर विभाग के प्रमुख आरोन लिप्स्की ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि "यह इमारत 85 यूनिट में बनी थी, लेकिन आग लगने के कारण अब यह रहने लायक नहीं बची है। 200 से ज्यादा लोगों को यहां से दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है।"

    यह भी पढ़ें- Tariff War: अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ समझौते पर बनी बात, आज सामने आ सकती है डिटेल

    लिप्स्की के अनुसार,

    आग लगने के बाद इमारत की चौथी और दूसरी मंजिल पर मौजूद लोगों ने नीचे कूदना शुरू कर दिया। यह सब देखकर स्थानीय लोगों ने फायर विभाग को फोन किया। हालांकि, हमारी टीम के पहुंचने तक आग ने विकराल रूप ले लिया था।

    30 लोगों को बचाया

    लिप्स्की ने बताया कि "फायर ट्रक की मदद से खिड़की पर खड़े लोगों को बचाया गया। साथ ही फायर टीम के कुछ लोग बिल्डिंग में गए और अंदर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान फायर विभाग ने लगभग 30 लोगों का रेस्क्यू किया।

    आग लगने की वजह साफ नहीं

    आग लगने की वजह अभी तक साफ नहीं हुई है। लिप्स्की का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे की वजह जल्दी ही सामने आ जाएगी। फिलहाल 4 लोगों की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

    यह भी पढ़ें- 'परमाणु अधिकारों पर नहीं हटेंगे पीछे', ईरान की अमेरिका को दो टूक; दोनों देशों के बीच फिर होगी बात