मदर्स डे पर अमेरिका में बड़ा हादसा, मिल्वौकी में आग लगने से 4 लोगों की मौत; चार की हालत गंभीर
मदर्स डे के दिन अमेरिका में एक बड़ी दुर्घटना घट गई। मिल्वौकी की एक बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। कई लोग इस आग की चपेट में आ गए जिससे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 4 लोग बुरी तरह से घायल हैं। इसके अलावा कई लोगों को चोटें आईं हैं जिनका इलाज चल रहा है।
मिल्वौकी, एपी। अमेरिका के मिल्वौकी स्थित एक इमारत में अचानक आग लग गई। एक छोटी सी जगह में लगी आग तेजी से फैलती चली गई और एक के बाद एक कई फ्लोर इस आग की चपेट में आ गए। रविवार को हुए इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इसके अलावा कई अन्य लोगों को भी चोटें आईं हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
यह घटना मदर्स डे यानी 11 मई की सुबह 8 बजे की है। आग की चपेट में आने के बाद बिल्डिंग पूरी तरह से जलकर राख हो गई है।
200 से ज्यादा लोग विस्थापित
मिल्वौकी फायर विभाग के प्रमुख आरोन लिप्स्की ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि "यह इमारत 85 यूनिट में बनी थी, लेकिन आग लगने के कारण अब यह रहने लायक नहीं बची है। 200 से ज्यादा लोगों को यहां से दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है।"
यह भी पढ़ें- Tariff War: अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ समझौते पर बनी बात, आज सामने आ सकती है डिटेल
लिप्स्की के अनुसार,
आग लगने के बाद इमारत की चौथी और दूसरी मंजिल पर मौजूद लोगों ने नीचे कूदना शुरू कर दिया। यह सब देखकर स्थानीय लोगों ने फायर विभाग को फोन किया। हालांकि, हमारी टीम के पहुंचने तक आग ने विकराल रूप ले लिया था।
30 लोगों को बचाया
लिप्स्की ने बताया कि "फायर ट्रक की मदद से खिड़की पर खड़े लोगों को बचाया गया। साथ ही फायर टीम के कुछ लोग बिल्डिंग में गए और अंदर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान फायर विभाग ने लगभग 30 लोगों का रेस्क्यू किया।
Firefighters responded to a fatal apartment fire near 27th and Highland in Milwaukee on Sunday, May 11, 2025.
Someone was being resuscitated on the sidewalk and dozens of people being rescued and evacuated from the apartment complex.
Some residents were carried out on… pic.twitter.com/oMq1pQrdLW
— LockharTVMedia (@LockharTVMedia) May 11, 2025
आग लगने की वजह साफ नहीं
आग लगने की वजह अभी तक साफ नहीं हुई है। लिप्स्की का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे की वजह जल्दी ही सामने आ जाएगी। फिलहाल 4 लोगों की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।