Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tariff War: अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ समझौते पर बनी बात, आज सामने आ सकती है डिटेल

    Updated: Mon, 12 May 2025 07:03 AM (IST)

    टैरिफ विवाद को लेकर चीन के साथ जेनेवा हुई बातचीत के बाद अमेरिका ने घोषणा की कि उसने चीन के साथ व्यापार समझौता कर लिया है। इस पूरे मामले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि कई मुद्दों पर चर्चा हुई कई बातों पर सहमति बनी। हालांकि ध्यान देने वाली बात है कि समझौते का विवरण अभी तक घोषित नहीं किया गया

    Hero Image
    अमेरिका ने चीन के साथ व्यापार समझौते की घोषणा की। (फाइल फोटो)

    रॉयटर्स, जिनेवा। टैरिफ विवाद को लेकर चीन के साथ जेनेवा में हुई बातचीत के बाद अमेरिका ने घोषणा की कि उसने चीन के साथ व्यापार समझौता कर लिया है। समझौते का विवरण अभी तक घोषित नहीं किया गया है।

    वार्ता से पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने संकेत दिया था कि वह चीन पर टैरिफ दर को मौजूदा 145 प्रतिशत से घटाकर 80 प्रतिशत करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि यह स्काट बी पर निर्भर करता है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने बहुत महत्वपूर्ण व्यापार वार्ता में अमेरिका और चीन के बीच पर्याप्त प्रगति की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ पर जमकर हुई चर्चा

    अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ विवाद को लेकर जेलेवा में हो रही बातचीत रविवार को दूसरे दिन भी जारी रही। दोनों पक्षों ने इस बात पर चर्चा की कि व्यापार युद्ध को कैसे कम किया जाए, जिससे विश्व अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान पहुंचने का खतरा है।

    चीनी उप प्रधानमंत्री हे लिफेंग ने अमेरिकी वित्त मंत्री स्काट बेसेन्ट और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जेमिसन ग्रीर के साथ आमने-सामने की बैठक की। यह विश्व की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं द्वारा एक-दूसरे के सामान पर 100 प्रतिशत से अधिक टैरिफ लगाए जाने के बाद पहली बैठक थी।

    दोनों देशों के बीच इस हफ्ते हो सकता है व्यापारिक समझौता

    शनिवार को आठ घंटे की चर्चा के बाद रविवार को जिनेवा में साढ़े तीन घंटे तक बातचीत जारी रही। रविवार को वार्ता के लिए रवाना होने से पहले बेसेन्ट ने अपने होटल में पत्रकारों से बात करने से इनकार कर दिया था। लेकिन, व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार केविन हैसेट ने कहा कि चीन अमेरिका के साथ बातचीत करने और व्यापार संबंधों को संतुलित करने के लिए बहुत उत्सुक है।

    हैसेट ने बताया कि इस सप्ताह अन्य देशों के साथ भी विदेशी व्यापार समझौते हो सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वार्ता का सकारात्मक विवरण देते हुए कहा कि दोनों पक्षों ने मैत्रीपूर्ण और रचनात्मक तरीके से बातचीत की है।