Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'धक्का दिया और छाती पर चढ़कर बैठ गई...', अमेरिका में मैनेजर ने ली महिला कर्मचारी की जान; बहन से सुनाई दर्द भरी दास्तान

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 01:34 PM (IST)

    Jessica McLaughlin Death लॉस एंजिल्स में 7-इलेवन कंपनी में एक सहायक मैनेजर और महिला कर्मचारी के बीच बहस हाथापाई में बदल गई। मैनेजर ने महिला को धक्का देकर गिरा दिया और उसके ऊपर बैठ गई जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान जेसिका मैकलाफलिन के रूप में हुई है। घटना के बाद आरोपी मैनेजर फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

    Hero Image
    7-इलेवन कंपनी की कर्मचारी जेसिका मैकलाफलिन की मौत। फोटो- सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, लॉस एंजिल्स। ऑफिस में एक असिस्टेंट मैनेजर और महिला कर्मचारी के बीच बहस शुरू हुई। बहस इतनी बढ़ी कि हाथापाई की नौबत आ गई। मैनेजर ने महिला को धक्का मारकर जमीन पर गिराया और उसके ऊपर चढ़कर बैठ गई। मैनेजर के भार से युवती को सांस लेने में तकलीफ हुई और उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मामला अमेरिका के लॉस एंजिल्स में स्थित 7-इलेवन कंपनी का है। मेलरोज एवेन्यू के पास स्थित इस कंपनी में 24 जून 2025 को यह घटना घटी। 1 हफ्ते तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद युवती की मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें- जर्मनी में युवाओं का रोल मॉडल बन रहा हिटलर, सोशल मीडिया पर नफरत का प्रचार; एक्सपर्ट्स जता रहे इस बात की चिंता

    कैसे हुई जेसिका की मौत?

    मृतक की पहचान जेसिका मैकलाफलिन के रूप में हुई है। ऑफिस के अन्य कर्मचारियों के अनुसार दोपहर में करीब 2:15 बजे (स्थानीय समयानुसार) जेसिका की शिफ्ट खत्म हुई। जेसिक घर के लिए निकल रही थी, तभी असिस्टेंट मैनेजर ने उसे रोक लिया। मैनेजर ने जेसिका पर बोतल फेंक कर मारी, जिसे लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी।

    जेसिका की बहन के अनुसार,

    मैनेजर ने जेसिका को जमीन पर धक्का दिया और उसके ऊपर पूरा वजन रखकर बैठ गई। ऐसे में जेसिका को सांस लेने में मुश्किल हो रही थी। उसने मैनेजर को हटने के लिए कहा, लेकिन मैनेजर ने एक नहीं सुनी। कुछ देर में जेसिका का शरीर सुन्न पड़ गया।

    जेसिका की गई जान

    कंपनी के अन्य लोगों ने जेसिका को सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जेसिका को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि ऑक्सीजन की सप्लाई न होने के कारण उसके दिमाग ने काम करना बंद दिया है। 8 दिन तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद जेसिका ने दम तोड़ दिया।

    आरोपी मैनेजर फरार

    लॉस एंजिल्स पुलिस ने आरोपी मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से ही मैनेजर फरार है। वहीं, ऑफिस से निकलने से पहले उसने सीसीटीवी फुटेज भी डिलीट कर दिया और अपनी साइकिल से फरार हो गई। पुलिस आरोपी मैनेजर की तलाश में है, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है।

    यह भी पढ़ें- ब्राजीलियन बट लिफ्ट सर्जरी ने ली एक और जान, अमेरिका में पुलिस अधिकारी की दर्दनाक मौत