Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में क्यों गिर रहा है युवाओं का क्रेडिट स्कोर? पढ़ें इसकी वजह

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 04:02 PM (IST)

    US Credit Score अमेरिका में युवाओं के क्रेडिट स्कोर में गिरावट आई है जिसका मुख्य कारण एजुकेशन लोन है। फिको की रिपोर्ट के अनुसार 20 साल से कम आयु वाले युवाओं का क्रेडिट स्कोर तेजी से कम हो रहा है। अप्रैल 2025 में युवाओं के क्रेडिट स्कोर में 3 अंकों की गिरावट आई है और यह 676 पर पहुंच गया है।

    Hero Image
    अमेरिकी युवाओं के क्रेडिट स्कोर में गिरावट। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में युवाओं के क्रेडिट स्कोर पर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के अनुसार, 20 साल से कम आयु वाले युवाओं का क्रेडिट स्कोर तेजी से कम हो रहा है और इसके पीछे की बड़ी वजह एजुकेशन लोन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रेडिट एजेंसी फिको की रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल 2024 की तुलना में अप्रैल 2025 में अमेरिकी युवाओं के क्रेडिट स्कोर में 3 अंकों की गिरावट दर्ज की गई, जिसके साथ ही यह 676 पर पहुंच गया है।

    फिको की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी युवा समय पर एजुकेशन लोन की किश्तें नहीं चुका पा रहे हैं, जिससे स्कोर में तीन अंकों की गिरावट आ गई है। इसे सुधारने में 1 साल तक का समय लग सकता है।

    फिको की रिपोर्ट के मुख्य बिंदु

    • 14% अमेरिकी युवा का क्रेडिट स्कोर 50% गिरा।
    • 2021 की तुलना में यह आंकड़ा डबल है।
    • जेन-जी के क्रेडिट स्कोर में सबसे अधिक गिरावट।
    • अमेरिका के 17% युवाओं ने ले रखा है एजुकेशन लोन।
    • 19 लाख से अधिक लोगों ने अक्टूबर से एजुकेशन लोन नहीं चुकाया।

    क्या कहता है कानून?

    न्यूयॉर्क रिजर्व बैंक के अनुसार, समय पर एजुकेशन लोन न चुकाने पर क्रेडिट स्कोर 150 अंकों तक गिर सकता है। इससे इन युवाओं के लिए क्रेडिट कार्ड लेना मुश्किल हो जाएगा। साथ ही घर या कार खरीदने के लिए लोन भी आसानी से नहीं मिल पाएगा। वहीं, 90 दिन तक लोन की किश्तें जमा न करने पर उनका नाम अपराधी की लिस्ट में भी डाला जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- '24 घंटे में US वापस लौटो', H-1B वीजा होल्डर्स को अमेजन, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट ने भेजा ईमेल