Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '24 घंटे में US वापस लौटो', H1-B वीजा होल्डर्स को अमेजन, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट ने भेजा ईमेल

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 01:56 PM (IST)

    डोनाल्ड ट्रम्प के H1-B वीजा पर नए एलान से अमेरिका में खलबली मची है। मेटा और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों ने कर्मचारियों से देश न छोड़ने की अपील की है। H1-B वीजा की फीस बढ़ने के बाद मेटा और माइक्रोसॉफ्ट ने कर्मचारियों को 14 दिन तक अमेरिका से बाहर न जाने को कहा है और अमेज़न ने भी नोटिस जारी किया है।

    Hero Image
    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। फोटो - रायटर्स

    डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। H1-B वीजा पर डोनाल्ड ट्रंप के नए एलान के बाद अमेरिका में हड़कंप मच गया है। खासकर मेटा और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज टेक कंपनियां अपने कर्मचारियों से देश न छोड़ने की अपील कर रही हैं। शनिवार की सुबह ट्रंप के द्वारा H1-B वीजा की फीस बढ़ाने के बाद मेटा और माइक्रोसॉफ्ट ने 14 दिन तक अमेरिका से बाहर न जाने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेटा और माइक्रोसॉफ्ट ने अमेरिका से बाहर रह रहे सभी कर्मचारियों को ईमेल भेजा है। इसमें सभी से 24 घंटे के भीतर अमेरिका वापस लौटने की अपील की गई है। साथ ही H1-B वीजा धारकों को 14 दिन तक देश से बाहर न जाने के लिए कहा गया है।

    मेटा-माइक्रोसॉफ्ट ने जारी किया नोटिस

    ईमेल में विदेशी कर्मचारियों के लिए नोटिस जारी की गई है। मेटा ने H1-B वीजा और H4 वीजा धारकों को 24 घंटे के भीतर अमेरिका वापस आने के लिए कहा है। वहीं, माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि कंपनी के H1-B वीजा धारक लोग 14 दिन तक देश से बाहर न जाएं, वरना उन्हें वापस लौटने में परेशानी हो सकती है।

    अमेजन ने भी भेजा नोटिस

    अमेरिका में सबसे अधिक H1-B वीजा धारक अमेजन कंपनी में हैं। रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन ने सभी कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुए कहा-

    अगर आपके पास H1-B वीजा है, तो अभी के लिए अमेरिका में ही रहें।

    H1-B वीजा पर ट्रंप का आदेश

    बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए H1-B वीजा की फीस 1 लाख डॉलर (लगभग 90 लाख रुपये) तक बढ़ा दी है। यह आदेश 21 सितंबर यानी कल से लागू हो जाएगा और 12 महीनों तक लागू रहेगा। इसके बाद ट्रंप इसे आगे बढ़ा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- 90 लाख रुपये में मिलेगा H-1B वीजा... ट्रंप के एक फैसले ने भारतीयों के लिए कैसे खड़ी कर दी मुसीबत?