अमेरिका की इस महिला का वीडियो हुआ वायरल, बोलीं- 'यहूदियों को मरवा दूंगी...' ; क्या है पूरा मामला?
अमेरिका की नूरा शालाश काउंसिल ऑन अमेरिकन इस्लामिक रिलेशंस (CAIR) में ऊंचे पद पर काम कर चुकी हैं लेकिन वह तब चर्चा में आ गईं जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में नूरा शालाश यहूदी विरोधी टिप्पणी करते हुए देखी जा रही हैं। इस वीडियो को लेकर उनकी काफी आलोचना की जा रही है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। काउंसिल ऑन अमेरिकन इस्लामिक रिलेशंस (CAIR) की एक पूर्व सीनियर लेवल कर्मचारी को न्यूयॉर्क शहर में यहूदियों के खिलाफ अपशब्द और यहूदी विरोधी टिप्पणी करते हुए एक वीडियो में देखा गया है।
कभी CAIR की केंटकी शाखा में सरकारी मामलों की निदेशक के तौर पर काम करने वाली नूरा शालाश का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उन्हें एक दफ्तर के बाहर किसी शख्स के साथ के भिड़ते हुए देखा गया।
जान से मारने की धमकी दे रही महिला
नूरा शालाश का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि वह एक यहूदी शख्स का लिफ्ट तक पीछा कर रही हैं।
वह वीडियो में दावा कर रही हैं कि यीशू मसीह का यहूदियों द्वारा अपमान किया गया था। नूरा ने आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट का हवाला देते हुए उस शख्स की हत्या करवाने की धमकी दी।
रिपोर्ट के अनुसार, नूरा पर एक यहूदी व्यक्ति को परेशान करने का आरोप लगाया गया था। उन्होंने इस प्रकरण के बारे में पूछताछ करने वालों के सवालों का जवाब यहूदी-विरोधी भावना के साथ दिया। नूरा ने कहा, "यहूदियों को धिक्कार है। ज़ायोनियों को धिक्कार है।"
सीएआईआर नेशनल ने की आलोचना
सीएआईआर नेशनल ने वायरल घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दावा किया कि शालाश पिछले पांच सालों से संगठन में कार्यरत नहीं है और वर्तमान में "हमारे नागरिक अधिकार समूह में उनकी कोई अन्य भूमिका नहीं है।"
संगठन ने कहा, "हम वीडियो में यहूदी विरोधी टिप्पणियों की निंदा करते हैं और उसे अस्वीकार करते हैं, ठीक उसी तरह जैसे हम फिलिस्तीनी विरोधी नस्लवाद और मुस्लिम विरोधी घृणा की निंदा करते हैं और उसे अस्वीकार करते हैं।"
यह भी पढ़ें: एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति से किया 'प्यार' का इजहार, बोले- 'मुझे ट्रंप से मोहब्बत...'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।