एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति से किया 'प्यार' का इजहार, बोले- 'मुझे ट्रंप से मोहब्बत...'
टेस्ला सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से प्यार का इजहार किया है। एक एक्स पोस्ट में मस्क ने इसका जिक्र किया है जिसका मतलब है कि वह ट्रंप से बेहद प्यार करते हैं। इस पोस्ट पर राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है कि इससे उनकी पत्नी और अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) को कोई आपत्ति नहीं होगी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेस्ला सीईओ और स्पेस एक्स के फाउंडर एलन मस्क (Elon Musk) और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की दोस्ती जगजाहिर है। शुक्रवार को एक बार फिर मस्क ने ट्रंप को लेकर मजाकिया अंदाज में दिल का हाल बयां किया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में एलन मस्क ने लिखा, "मैं डोनाल्ड ट्रंप को इतना प्यार करता हूं जितना एक स्ट्रेट इंसान किसी दूसरे इंसान को कर सकता है।"
इस पोस्ट पर डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हंसता हुआ इमोजी शेयर किया है।
— Donald Trump Jr. (@DonaldJTrumpJr) February 7, 2025
मस्क के पोस्ट पर क्या बोले राष्ट्रपति ट्रंप?
व्हाइट हाउस में जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा (Shigeru Ishiba) के साथ प्रेस ब्रीफिंग के दौरान डोनाल्ड ट्रंप से एक रिपोर्टर ने एलन मस्क के एक्स पोस्ट के बारे जिक्र करते हुए पूछा कि क्या एलन मस्क की बातों से फर्स्ट लेडी (ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप) को कोई आपत्ति नहीं होगी।
इस सवाल को टालते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने मुस्कुराते हुए कहा, "मुझे लगता है कि उन्हें कोई इससे कोई परेशानी नहीं होगी।"
एक्स यूजर्स ने भी ले ली मौज
एलन मस्क के पोस्ट के बाद एक्स पर कई यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में पोस्ट किया है. एक यूजर ने लिखा कि वेलेंटाइन डे में अभी देरी है, लेकिन इससे पहले ही मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप को दिल का हाल बयां कर दिया। एक यूजर ने दोनों की फोटो शेयर कर लिखा कि अमेरिका इन दोनों की जोड़ी को पसंद करता है।
AMERICA LOVES THIS DUO pic.twitter.com/JxsEjTwzqC
— TRUMP ARMY (@TRUMP_ARMY_) February 7, 2025
मस्क और ट्रंप की दोस्ती
एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच दोस्ती 2024 के प्रेसिडेंशियल इलेक्शन के दौरान खुलकर दिखा। मस्क ने ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी को 100 मिलियन डॉलर का चंदा भी दिया था। इसके अलावा मस्क ने चुनावी कैंपेन में भी ट्रंप की मदद की थी।
वहीं राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भी एलन मस्क को प्रशासन में जिम्मेदारी दी। एलन मस्क को ट्रंप प्रशासन में गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) विभाग का जिम्मा सौंपा गया।
यह भी पढ़ें: नारायण मूर्ति से भी आगे निकले मस्क, कर दी 120 घंटे काम करने की वकालत; सोशल मीडिया यूजर्स भड़के
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।