Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला की कार पर "IAMISIS" की नंबर प्लेट देख अमेरिकी अधिकारी हुए अलर्ट, क्या है पूरा मामला

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 08:34 AM (IST)

    अमेरिका में आइसिस व्हार्टन नामक महिला की कार नंबर प्लेट को लेकर विवाद हो गया है। महिला ने अपनी कार पर IAMISIS लिखवाया है जिसपर परिवहन विभाग ने चिंता जताई है। व्हार्टन का कहना है कि यह नंबर प्लेट उनके नाम के पहले अक्षरों से बना है और वो इसे बचाने के लिए लड़ेंगी। विभाग का तर्क है कि इससे हिंसा भड़क सकती है।

    Hero Image
    अमेरिकी महिला ने कार की नंबर प्लेट पर लिखवाया "IAMISIS"। फोटो - X/@charles_builder

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में एक कार की लाइसेंस प्लेट को लेकर बवाल मच गया। अमेरिकी महिला ने अपनी कार पर वीआईपी नंबर प्लेट लगाई थी, जिसपर "IAMISIS" लिखा था। अमेरिका के परिवहन विभाग ने महिला को नेटिस भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल महिला का नाम आइसिस व्हार्टन (Isis Wharton) है। महिला ने अपने नाम के पहले 4 अक्षरों को किया गाड़ी के नंबर प्लेट पर लिखवाया था। हालांकि, परिवहन विभाग का कहना है कि इसे कई लोग आतंकी संगठन ISIS समझ सकते हैं, जिससे लोगों में हड़कंप मचने की संभावना है।

    व्हार्टन ने क्या कहा?

    व्हार्टन का कहना है कि उसके पास यह लाइसेंस प्लेनट 2022 से ही है और इसे रिन्यू कराने के लिए वो हर साल पैसे देती है। अभी तक इसपर कोई विवाद नहीं हुआ। व्हार्टन के अनुसार,

    मेरे पास यह नंबर प्लेट काफी समय से है। मुझे बहुत बुरा लगा है। मैंने कुछ महीने पहले ही अपना रजिस्ट्रेशन करवाया और तब किसी ने कुछ नहीं कहा।

    बता दें कि व्हार्टन ने अपनी किया कार पर "IAMISIS" (मैं आईसिस हूं) की नंबर प्लेन लगाई है। इस नंबर प्लेट का बैकग्राउंड काला और इसपर पीले अक्षरों में "IAMISIS" लिखा है। व्हार्टन का कहना है कि वो अपनी नंबर प्लेट बचाने के लिए लड़ाई लड़ेंगी, क्योंकि उनका नाम किसी आतंकी संगठन से नहीं जुड़ा है।

    व्हार्टन ने बताया नाम का मतलब

    व्हार्टन के अनुसार, हजारों साल पहले जब आतंकी संगठन नहीं बना था, तब से आईसिस नाम का इस्तेमाल होता आया है। यह मिस्त्र की देवी का नाम था। तो इस नाम को शांति से जोड़कर देखा जाना चाहिए।

    अमेरिकियों अधिकारी क्यों हुए अलर्ट?

    अमेरिकी परिवहन विभाग ने व्हार्टन की सभी दलीलों को सिरे से नकार दिया है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इससे हिंसा जन्म ले सकती है। बता दें कि 2004 में इराक में अलकायदा नामक आतंकी संगठन का जन्म हुआ था, जिसने 2013 में अपना नाम बदलकर इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) रख लिया था।

    यह भी पढ़ें- 'गोल्ड कार्ड' वीजा पर ट्रंप ने बदली शर्तें, अमेरिका में एंट्री के लिए अब देने होंगे इतने करोड़