'गोल्ड कार्ड' वीजा पर ट्रंप ने बदली शर्तें, अमेरिका में एंट्री के लिए अब देने होंगे इतने करोड़
Gold Card Visa अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गोल्ड कार्ड वीजा की फीस में बढ़ोतरी की घोषणा की है। अब गोल्ड कार्ड वीजा प्राप्त करने के लिए आम लोगों को 1 मिलियन डॉलर और बिजनेस के लिए 2 मिलियन डॉलर देने होंगे। ट्रंप के अनुसार इससे अमेरिका को अरबों डॉलर मिलेंगे जिससे टैक्स कम होगा और कर्ज चुकाने में मदद मिलेगी।

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गोल्ड कार्ड वीजा को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने गोल्ड कार्ड वीजा की फीस बढ़ा दी है। अब अमेरिका में गोल्ड कार्ड वीजा लेने के लिए आम लोगों को 1 मिलियन डॉलर (8.81 करोड़) देने होंगे। वहीं, बिजनेस के लिए यह रकम 2 मिलियन डॉलर (17.6 करोड़ रुपये) होगी।
ट्रंप ने कार्यकारी आदेश जारी करते हुए कहा, "हमें लगता है यह सफल होगा। इससे हमें अरबों डॉलर मिलेंगे, जिससे टैक्स कम होगा और हम कर्ज चुकाने के साथ-साथ अन्य काम भी कर सकेंगे।"
ट्रंप के करीबी ने भी तोड़ी चुप्पी
अमेरिका के कॉमर्स सचिव हॉवर्ड लुटनिक के अनुसार, गोल्ड प्लान के जरिए अमेरिका सिर्फ अमीर लोगों को ही अपने देश में एंट्री देगा, जिससे वो अमेरिका में बिजनेस शुरू करेंगे और अमेरिकियों को नौकरी मिलेगी।
लुटनिक ने ग्रीन कोर्ड प्रोग्राम की भी निंदा की है। लुटनिक का कहना है कि इस प्लान के अंतर्गत निचले स्तर के लोग ही अमेरिका में आते थे, जो साल भर में मुश्किल से 66,000 डॉलर (58,14 लाख रुपये) ही कमा पाते हैं।
लुटनिक के अनुसार,
ऐतिहासिक रूप से, जॉब पर आधारित ग्रीन कार्ड प्रोग्राम के तहत 2,81,000 लोग हर साल अमेरिका आते हैं। वो लोग 66,000 डॉलर की कमाई करते हैं और सरकारी सुविधाओं का फायदा अलग से उठाते हैं। यह अजीब है। अमेरिका दुनिया का पहला ऐसा देश होगा, जो निचले स्तर के लोगों अपने देश में बुलाता है।
अमेरिकी खजाने को होगा करोड़ो का फायदा
लुटनिक ने कहा, "हम यह सब बंद करने वाले हैं। अब हम टॉप क्लास लोगों के लिए ही अमेरिका के दरवाजे खुलेंगे। वो अमेरिकियों से नौकरी छीनने की बजाए यहां बिजनेस करेंगे, जिससे अमेरिकियों को और भी ज्यादा नौकरियां मिलेंगी। इससे अमेरिकी खजाने को भी 100 बिलियन डॉलर (8.81 लाख करोड़ रुपये) से ज्यादा का मुनाफा होगा।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।