Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने पाकिस्तानी मूल के मेयर पर निकाली भड़ास, कहा- लंदन के सादिक खान दुनिया के बदतर मेयरों में से एक

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 20 Sep 2025 06:59 AM (IST)

    ट्रंप ने लंदन के मेयर सादिक खान के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने खान को दुनिया का सबसे खराब मेयर बताया और कहा कि लंदन दौरे पर मैंने साफ कर दिया था कि रॉयल डिनर कार्यक्रम में वह नजर नहीं आने चाहिए। लंदन से लौटते समय एयरफोर्स वन में सादिक खान की रॉयल डिनर से गैरहाजिरी से जुड़े मीडिया के सवाल के जवाब में ट्रंप ने ये बात कही।

    Hero Image
    'दुनिया के बदतर मेयरों में से एक हैं लंदन के सादिक खान'- ट्रंप (फाइल फोटो)

     एएनआई, लंदन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लंदन के मेयर सादिक खान के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने खान को दुनिया का सबसे खराब मेयर बताया और कहा कि लंदन दौरे पर मैंने साफ कर दिया था कि रॉयल डिनर कार्यक्रम में वह नजर नहीं आने चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप और सादिक के बीच तनातनी काफी पुरानी

    लंदन से लौटते समय एयरफोर्स वन में सादिक खान की रॉयल डिनर से गैरहाजिरी से जुड़े मीडिया के सवाल के जवाब में ट्रंप ने ये बात कही। बता दें कि ट्रंप और सादिक के बीच तनातनी काफी पुरानी है।

    ट्रंप ने कहा कि खान ने बहुत खराब काम किया है। अपराध पर कोई काबू नहीं रह गया है और इमिग्रेशन के मुद्दे पर भी वह बुरी तरह विफल हुए हैं। ट्रंप और यूके की लेबर पार्टी के नेता सादिक खान के बीच विवाद एक दशक पुराना है।

    कई मौकों पर दोनों नेताओं में खटास दिखी

    साल 2015 में खान ने ट्रंप के इस सुझाव की कड़ी निंदा की थी कि मुसलमानों के अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। इस पर ट्रंप भड़क गए थे। इसके बाद उन्होंने सादिक को घेरते हुए 2017 में लंदन ब्रिज आतंकी हमले से निपटने तरीके पर सवाल उठाया। कई मौकों पर दोनों नेताओं में खटास दिखी है।

    डेमोक्रेट सांसद इल्हान ओमर पर ट्रंप भड़के ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद इल्हान ओमर पर हमला करते हुए उनके मूल देश सोमालिया पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सोमालिया की राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता के बावजूद ओमर अमेरिका की आलोचना कर रही हैं।

    ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिशा कि इल्हान ओमर के देश सोमालिया में अपार समस्याएं हैं, लेकिन वह हमें बता रही हैं कि अमेरिका को कैसे चलाना चाहिए। बता दें कि ओमर का ये मानना था कि चार्ली कर्क अपनी मौत के खुद जिम्मेदार थे और एक्स पर इससे जुड़ा एक वीडियो रीट्वीट किया था।

    ट्रंप ने यहां ट्रंप ने कहा, ''हमारे देश में कितने घटिया लोग हैं

    तक लिखा कि क्या ये वही महिला नहीं है, जिसने अमेरिकी नागरिकता पाने के लिए अपने भाई से शादी की थी। ट्रंप ने कहा, ''हमारे देश में कितने घटिया लोग हैं, जो हमें बता रहे हैं कि क्या करना है और कैसे करना है।' ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि उनके खिलाफ महाभियोग लाना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- TikTok पर अमेरिका-चीन में डील, चिनफिंग से बातचीत के बाद ट्रंप ने कर दिया बड़ा एलान