Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक पर नरम नहीं होने वाला अमेरिका, आतंकवाद पर इतनी कड़ी कार्रवाई की है तैयारी

    By Pratibha KumariEdited By:
    Updated: Thu, 04 Jan 2018 12:31 PM (IST)

    आतंकवाद के मसले पर पाकिस्‍तान पर 'डबल गेम' खेलने का आरोप लगाते हुए अमेरिका ने और भी कड़ी कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं।

    Hero Image
    पाक पर नरम नहीं होने वाला अमेरिका, आतंकवाद पर इतनी कड़ी कार्रवाई की है तैयारी

    न्यूयॉर्क, एजेंसी। आतंक की पनाहगाह पाकिस्तान को लेकर अमेरिका लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है। मंगलवार को अमेरिका द्वारा पाक को दी जाने वाली 1,628 करोड़ की आर्थिक मदद पर रोक के बाद व्हाइट हाउस ने और सख्त कदम उठाने की तरफ इशारा किया है। अब अमेरिका पाकिस्तान को दी जाने वाली हर आर्थिक मदद रोकने पर विचार कर रहा है। यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने दी है। वह न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय के बाहर पत्रकारों से बात कर रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सालों से पाकिस्‍तान खेल रहा है 'दोहरा खेल'

    हेली ने आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान पर अमेरिका के साथ दोहरा खेल खेलने का आरोप लगाया। कहा कि जब तक पाक आतंक को बढ़ावा देना बंद नहीं करता, अमेरिका की सख्ती जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आर्थिक मदद पर रोक लगाने के लिए कारण बिलकुल साफ हैं। पाकिस्तान ने वर्षो से अमेरिका के साथ दोहरा खेल खेला है। ट्रंप प्रशासन इसे कतई स्वीकार नहीं करने वाला है।

    आतंकवाद और पैसा...नहीं चलेगा साथ-साथ

    हेली ने कहा कि वे (पाकिस्तानी) हमारे साथ काम करते हैं और आतंकियों को पनाह भी देते हैं, जिन्होंने अफगानिस्तान में हमारे सैनिकों पर हमले किए। ट्रंप प्रशासन इसकी इजाजत कतई नहीं देगा। आतंकवाद के खिलाफ ल़़डाई में अमेरिका पाकिस्तान से बहुत अधिक सहयोग की उम्मीद करता है।

    हर तरह की मदद से धोना पड़ेगा हाथ

    हेली ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाहों को खत्म करना चाहते हैं। इसीलिए उन्होंने पाकिस्तान को दी जाने वाली सभी तरह की सहायता को रोकने की मंशा जताई है। अगर पाकिस्तान ने आतंकियों की मदद का अपना रवैया नहीं छोड़ा तो उसे हर तरह की अमेरिकी मदद से हाथ धोना पड़ेगा।

    हालत गंभीर, और नहीं झेलेगा अमेरिका

    हेली ने कहा, समस्या गंभीर हो गई है। राष्ट्रपति अगर नए साल के रात भर चले जश्न से थके लोगों को सुबह 6.12 बजे इस तरह का संदेश दे रहे हैं तो निश्चित रूप से हालात गंभीर बन गए हैं। अब उन्हें नहीं झेला जाएगा।

    अमेरिकी सैनिक की हत्या से भड़के थे ट्रंप

    नई साल की सुबह अफगानिस्तान में आतंकियों के हाथों अमेरिकी सेना के जवान स्टीफेंस की हत्या ने ट्रंप को इतना नाराज कर दिया कि उन्होंने पाकिस्तान के साथ संबंधों की सीमा तय कर दी। अपने पूर्ववर्तियों-जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बराक ओबामा के पाकिस्तान को सहायता देने के फैसलों को मूर्खतापूर्ण तक कह दिया।

    पिछले 15 साल में पाकिस्तान को आतंकवाद से लड़ने के लिए दी गई 33 अरब डॉलर (दो लाख दस हजार करोड़ रुपए) की मदद को फिजूल बताया। कहा कि हम पाकिस्तानियों के पाले गए आतंकियों से लड़ रहे हैं और पाकिस्तान हमसे मदद लेकर हमें लगातार धोखा दे रहा है। ट्रंप के इस एलान के बाद ही अमेरिकी प्रशासन ने 25.5 करोड़ डॉलर (1,628 करो़ड़ रुपए) की सहायता रोक दी।

    यह भी पढ़ें: 'अज्ञानी डोनाल्‍ड ट्रंप अफगानिस्तान में विफलता पर पाकिस्‍तान पर मढ़ रहे दोष'