Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अज्ञानी डोनाल्‍ड ट्रंप अफगानिस्तान में विफलता पर पाकिस्‍तान पर मढ़ रहे दोष'

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 03 Jan 2018 08:47 PM (IST)

    इमरान ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि अफगानिस्तान में तथाकथित आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में अमेरिका की विफलता के लिए पाकिस्तान पर दोष मढ़ा जा रहा है।

    'अज्ञानी डोनाल्‍ड ट्रंप अफगानिस्तान में विफलता पर पाकिस्‍तान पर मढ़ रहे दोष'

    इस्लामाबाद, पीटीआइ। पाकिस्तान के विपक्षी नेता इमरान खान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अज्ञानी और एहसान फरामोश बताया है। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने 15 वर्षों में 33 अरब डॉलर देने के बावजूद कुछ नहीं करने का आरोप लगाकर पाकिस्तान को अपमानित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि अफगानिस्तान में तथाकथित आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में अमेरिका की विफलता के लिए पाकिस्तान पर दोष मढ़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह शुरू से ही अमेरिका नेतृत्व वाले इस तथाकथित आतंक के खिलाफ युद्ध में पाकिस्तान के शामिल होने के खिलाफ थे।

    इमरान ने पाकिस्तान सरकार से इस युद्ध से अलग होने और तालिबान के साथ बातचीत करने को कहा। उन्होंने कहा, 'अब 70 हजार मौत, अर्थव्यवस्था को करीब 100 अरब डॉलर के नुकसान के बाद अमेरिका के कटाक्ष और ट्रंप द्वारा देश को अपमानित किए जाने के बाद पाकिस्तान की सरकार भी यही बात कह रही है।'

    यह भी पढ़ें: पाक के बाद ट्रंप ने इस देश को धमकाया, बोले- कर देंगे सहायता राशि में कटौती