Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने भारत पर निकाला रूस का गुस्सा! लगाया 25 फीसदी टैरिफ; जुर्माने का भी किया एलान

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 06:36 PM (IST)

    अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अगस्त से भारत पर जुर्माना लगाने की बात कही है। ट्रंप का कहना है कि अमेरिका को भारत के साथ व्यापार में घाटा हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत रूस से तेल और हथियार खरीदता है।

    Hero Image
    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया भारत पर टैरिफ लगाने का एलान। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की कर दी है। इसके साथ ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अगस्त से भारत पर जुर्माना लगाने का एलान भी कर दिया है, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि यह जुर्माना कितना होगा और किस लिए लगाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ अमेरिका को व्यापार में घाटा हुआ है। इसके अलावा ट्रंप ने ये भी कहा कि भारत रूस से ज्यादा तेल और हथियार भी खरीदता है। अब दोनों देशों में सब सही नहीं है और इसलिए भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत चीन के साथ भी व्यापार करता है और हमसे ज्यादा टैरिफ लेता है। भारत से बीते सालों में व्यापार भी कम हुआ है।

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या कहा?

    ट्रंप ने एक ट्रुथ सोशल पोस्ट में लिखा, "हालांकि भारत हमारा मित्र है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में हमने उनके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है क्योंकि उनके टैरिफ बहुत ज्यादा हैं, दुनिया में सबसे ज्यादा और उनके पास किसी भी देश की तुलना में सबसे कठोर और अप्रिय गैर-मौद्रिक व्यापार प्रतिबंध हैं।" 

    उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने हमेशा अपने सैन्य उपकरणों का एक बड़ा हिस्सा रूस से खरीदा है और चीन के साथ वे रूस से एनर्जी के सबसे बड़े खरीदार हैं, ऐसे में हर कोई चाहता है कि रूस और यूक्रेन का युद्ध खत्म हो और रूस हत्याओं को रोके। सब कुछ ठीक नहीं है।"

    डोनाल्ड ट्रंप दे चुके हैं चेतावनी

    इससे पहले, ट्रंप ने कहा था कि भारत के साथ व्यापार समझौते को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। उन्होंने समझौते पर हस्ताक्षर करने की 1 अगस्त की समय सीमा से पहले हाई टैरिफ की चेतावनी दी थी। ट्रंप ने एयरफोर्स वन में पत्रकारों से कहा, "भारत एक अच्छा मित्र रहा है, लेकिन भारत ने मूलतः अधिक टैरिफ लगाए हैं, लगभग किसी भी अन्य देश से अधिक।" उन्होंने कहा कि यह सिलसिला अब खत्म हो जाएगा।

    भारत का क्या कहना है?

    इधर, भारतीय अधिकारियों का कहना है कि भारत अगस्त के मध्य में अमेरिका के साथ व्यापक व्यापार वार्ता पुनः शुरू करने की योजना बना रहा है। एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल भारत की यात्रा पर आने वाला है। उम्मीद है कि अक्टूबर तक एक व्यापक द्विपक्षीय व्यापार समझौता हो जाएगा।

    एक अधिकारी ने कहा, "बातचीत अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है।" उन्होंने आगे कहा कि ट्रंप सबसे खराब स्थिति में टैरिफ आदेश जारी कर सकते हैं। अधिकारी ने कहा, "लेकिन, हम मानते हैं कि यह अस्थायी उपाय होगा, क्योंकि अब तक पांच दौर की व्यापार वार्ता हो चुकी है। जल्द ही कोई समझौता हो जाएगा।"

    (एजेंसी के इनपुट के साथ)

    ये भी पढ़ें: यूरोपीयन यूनियन के साथ US की अब तक की सबसे बड़ी ट्रेड डील, व्यापार समझौते पर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?