यूरोपीयन यूनियन के साथ US की अब तक की सबसे बड़ी ट्रेड डील, व्यापार समझौते पर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?
US-EU Trade Deal अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीयन यूनियन के साथ एक बड़ी ट्रेड डील की है। इस डील के अनुसार अमेरिका यूरोप से आने वाली वस्तुओं पर 15% टैरिफ लगाएगा। ट्रंप ने यूरोपीयन यूनियन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ बैठक के बाद यह घोषणा की। इस ट्रेड डील से अमेरिका और ईयू के बीच 157.7 लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने की संभावना है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूरोप के दौरे पर हैं। रविवार को उन्होंने अमेरिका और यूरोपीयन यूनियन की ट्रेड डील को अब तक की "सबसे बड़ी" डील करार दिया है। इस डील के बाद यूरोप से अमेरिका जाने वाली वस्तुओं पर 15 प्रतिशत का टैरिफ लगाया जाएगा।
डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीयन यूनियन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ उनके स्कॉटलैंड स्थित गोल्फ रिसॉर्ट में ट्रंप ने हाई लेवल बैठक की। इस बैठक के बाद ट्रंप ने अमेरिका में यूरोपीयन यूनियन (ईयू) के निर्यात पर 15 प्रतिशत का टैरिफ लगाने का एलान किया है।
यह भी पढ़ें- 'भारत का दिल से शुक्रिया...', बदले-बदले से दिख रहे मोहम्मद यूनुस; किस बात के लिए कहा थैंक्यू?
1 अगस्त को थी डेडलाइन
बता दें कि अमेरिका ने यूरोपीयन यूनियन के साथ ट्रेड डील फाइनल करने की आखिरी तारीख 1 अगस्त निर्धारित की थी। इसके बाद अमेरिका ईयू के सामान पर 30 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाने वाला था। हालांकि, 1 अगस्त से पहले ही दोनों देशों के बीच डील हो गई है, जिससे ईयू भारी टैरिफ से भी बच गया है।
ट्रेड डील पर बात करते हुए ट्रंप ने कहा-
हमने डील कर ली है। यह सभी के लिए फायदेमंद है। शायद यह अब तक की सबसे बड़ी डील साबित होगी।
.@POTUS says the American auto and agricultural industries will be big beneficiaries of the new trade deal with the European Union: "I think they're going to make a lot of money with this — I think everybody is." pic.twitter.com/d8XeYZWamN
— Rapid Response 47 (@RapidResponse47) July 27, 2025
ट्रेड डील में क्या-क्या खास?
- यूरोप के ऑटोमोबाइल सेक्टर, फार्मास्यूटिकल और सेमिकंडक्टर समेत सभी चीजों पर अमेरिका 15 प्रतिशत का टैरिफ लगाएगा।
- यूरोपीयन यूनियन में शामिल यूरोप के 27 देशों पर इस डील के प्रावधान लागू होंगे।
- ईयू अमेरिका से 750 अरब डॉलर (62.25 लाख करोड़ रुपये) की ऊर्जा खरीदेगा।
- ईयू ने अमेरिका में 600 अरब डॉलर (49.8 लाख करोड़ रुपये) का निवेश करने पर सहमति दर्ज की है।
157.7 लाख करोड़ का होगा व्यापार
ईयू की अध्यक्ष उर्सुला का कहना है कि आने वाले तीन सालों में ईयू ऊर्जा के लिए अमेरिका से नेचुरल गैस, तेल और परमाणु ईंधन खरीदेगा। इससे हमारी रूस पर भी निर्भरता कम होगी। इस डील के बाद अमेरिका और ईयू के बीच सालाना 1.9 ट्रिलियन डॉलर (157.7 लाख करोड़ रुपये) का व्यापार होने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।