Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US wildfire: अमेरिका को इतिहास का सबसे बड़ा नुकसान, आग में 150 अरब डॉलर की संपत्ति हुई स्वाहा

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 05:30 PM (IST)

    अमेरिका के कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के कई जंगलों में फैली आग रिहायशी इलाकों को अपनी जद में ले रही है। मौसम संबंधी डेटा प्रदान करने वाली निजी फर्म एक्यूवेदर ने अनुमान लगाया है कि आग की वजह से लगभग 135 बिलियन डॉलर से 150 बिलियन डॉलर तक होगा। यह आग हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच गई है। इस हिल्स पर दुनिया की कई बड़ी प्रोडक्शन हाउस के स्टूडियोज मौजूद हैं।

    Hero Image
    अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी आग की वजह से अमेरिका को जबरदस्त नुकसान हुआ है।(फोटो सोर्स: जागरण)

    लॉस एंजेलिस, रॉयटर। US Wildfire। अमेरिका के दूसरे बड़े शहर लास एंजेलिस के नजदीकी जंगल में मंगलवार सुबह लगी आग पांचवे दिन भी बेकाबू है। आग ने फैशन की चकाचौंध वाले लॉस एंजेलिस शहर के बड़े हिस्से को चपेट में लिया है और 10 हजार से ज्यादा इमारतें जलकर खाक हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बचाव के लाख प्रयासों के बावजूद 10 लोगों की जान चली गई है और 1,80,000 से ज्यादा लोगों को घर छोड़ना पड़ा है। दो लाख अन्य लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। पेसिफिक पैलिसेड्स के पहाड़ी तटीय क्षेत्र में 5,300 से अधिक इमारतें क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गई हैं।

    150 बिलियन डॉलर का नुकसान: रिपोर्ट

    मौसम संबंधी डेटा प्रदान करने वाली निजी फर्म एक्यूवेदर (AccuWeather) ने अनुमान लगाया है कि आग की वजह से लगभग 135 बिलियन डॉलर से 150 बिलियन डॉलर तक होगा। हालांकि, सरकारी अधिकारियों ने अभी तक नुकसान का अनुमान नहीं लगाया है।

    इसके अलावा कंपनी के मुताबिक 2023 में Maui के जंगलों में लगी आग के कारण 16 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था। वित्तीय सेवा कंपनी J.P. Morgan ने जानकारी दी कि लॉस एंजिलिस में लगी आग के कारण करीब 10 अरब डॉलर का इंश्योर्ड नुकसान हो सकता है।

    आग ने अभी तक 36 हजार एकड़ (56 वर्ग मील) से ज्यादा भूभाग को अपनी चपेट में लिया और वहां की लगभग हर चीज जलाकर राख कर दी है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस आग को बड़ी आपदा करार दिया है।

    उन्होंने कहा है कि संघीय सरकार 180 दिनों में राहत के 100 प्रतिशत उपायों को पूरा करेगी। इनमें वेतन से लेकर बर्बाद भवनों का मलबा उठाना तक होगा। लेकिन तमाम पीडि़तों पर सरकार के प्रयासों को लेकर शक है।

    पांच जगह भड़क रही आग, तीन जगह बुझाई गई आग

    लॉस एंजेलिस  में सांता मोनिका और मालिबू के बीच के 20 हजार एकड़ भूभाग पर अभी आग बेकाबू है। इसी प्रकार से पेसाडेना में 13,690 एकड़ क्षेत्रफल में आग लगी हुई है। इसके अतिरिक्त ह‌र्स्ट में 770 एकड़ भूमि, लीडिया में 394 एकड़ में और केनेथ में 960 एकड़ क्षेत्र में अभी आग लगी हुई है। जबकि वुडले, ओलिवास और सनसेट में छोटे इलाकों में लगी आग को बुझा लिया गया है।

    आग की वजह से हॉलीवुड भी प्रभावित

    आग का असर हॉलीवुड हिल्स पर भी दिख रहा है। कई हॉलीवुड स्टार्स को अपने बंगले छोड़कर भागना पड़ा। पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग, मैंडी मूर, एश्टन कुचर समेत कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले जलकर खाक हो चुके हैं।  आग लगने के बाद कई सेलिब्रिटीज को घर खाली करना पड़ा। यहां तक की  ब्रेटनवुड इलाके में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के घर को भी खाली करने ने निर्देश जारी करने पड़े।

    यह भी पढ़ें: Los Angeles Wildfire: क्या लॉस एंजेलिस के जंगलों में आग की वजह डेल्टा स्मेल्ट फिश है? मस्क-ट्रंप ने किसे ठहराया जिम्मेदार