Los Angeles Wildfire: क्या लॉस एंजेलिस के जंगलों में आग की वजह डेल्टा स्मेल्ट फिश है? मस्क-ट्रंप ने किसे ठहराया जिम्मेदार
Los Angeles Wildfire लॉस एंजेलिस में आग की वजह से 11 लोगों की जान चली गई है जबकि लाखों लोग बेघर हो गए हैं। आग को बुझाने का काम अभी तक जारी है लेकिन इसपर काबू नहीं पाया जा सका है। कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग की वजह और इसके फैलने के तरीके के बारे में अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं।

डिजिटल डेस्क, लॉस एंजेलिस। LosAngelesFires अमेरिका के कैलिफॉर्निया स्थित लॉस एंजेलिस में लगी आग लगातार फैलती जा रही है। आग की वजह से 11 लोगों की जान चली गई है, जबकि लाखों लोग बेघर हो गए हैं। यहां तक की कई हॉलीवुड हस्तियों के घर भी जलकर खाक हो गए हैं।
कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग की वजह और इसके फैलने के तरीके के बारे में अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं, लेकिन कई लोग अग्निशमन विभाग में विविधता, समानता और समावेश (DEI) को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इसको लेकर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और बिल एकमैन ने भी पोस्ट किया है।
इस बीच, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जंगल में लगी आग के लिए डेल्टा स्मेल्ट नामक एक छोटी मछली को जिम्मेदार ठहराया है।
DEI का मतलब है लोगों की मौतः मस्क
मस्क ने कई वीडियो पोस्ट किए हैं, जिनमें उन्होंने अग्निशमन विभाग की DEI पहल को जंगल में लगी आग के फैलने का कारण बताया। मस्क ने विभाग के काम करने के तरीके की भी आलोचना की और कहा कि DEI का मतलब है लोगों की मौत (people DIE)।
DEI means people DIE https://t.co/f86ZXam5oz
— Elon Musk (@elonmusk) January 9, 2025
ट्रंप ने डेल्टा स्मेल्ट को बताया जिम्मेदार
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल हैंडल पर डेल्टा स्मेल्ट मछली को लेकर गवर्नर गेविन न्यूजॉम पर हमला बोला। ट्रंप ने कहा कि स्मेल्ट नामक एक बेकार मछली को कम पानी देकर बचाने के लिए कैलिफोर्निया के लोगों की परवाह नहीं की गई और आज सभी इसका अंजाम देख रहे हैं।
ट्रंप ने कहा कि ये आपदा खुद लाई गई है। उन्होंने कहा कि इस बेकार गवर्नर से मैं मांग करता हूं कि कैलिफोर्निया में साफ और ताजा पानी बहने दें। आज फायर हाइड्रेंट के लिए पानी नहीं है और न ही अग्निशमन विमानों के लिए।
ट्रंप ने क्यों कहा ऐसा?
दरअसल, ट्रंप और कई विशेषज्ञों का दावा है कि सैक्रामेंटो-सैन जोकिन डेल्टा में लुप्त हो रही डेल्टा स्मेल्ट फिश को बचाने के लिए जो नियम बनाए गए हैं उससे पानी पंप करने की क्षमताओं पर बैन लगाया गया है। ट्रंप का कहना है कि इससे अग्निशामकों की पानी तक पहुंच की समस्या हो गई है।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को भी उच्च मांग के कारण तीन पानी की टंकियां और कुछ हाइड्रेंट अस्थायी रूप से सूख गए थे। जिससे आग पर काबू पाने में मुश्किल आ रही है।
ट्रंप कई बार उठा चुके ये मुद्दा
ट्रंप ने लॉस एंजेलिस के आसपास के जंगल में आग के खतरों पर पहले भी कई बार चर्चा की है। ट्रंप ने पॉडकास्टर जो रोगन के एक साक्षात्कार में कहा था कि लॉस एंजेलिस में आपको उचित मात्रा में पानी नहीं मिल सकता है, जबकि राज्य की उस प्रथा की आलोचना की थी जिसमें बारिश के पानी को बर्बाद होने दिया जाता है, जिसका उपयोग आग पर नियंत्रण के लिए किया जा सकता है।
उन्होंने कहा था कि एक छोटी सी मछली को बचाने के लिए उत्तर की ओर का पानी प्रशांत महासागर में बहा दिया जाता है। लाखों-करोड़ों गैलन पानी बरबाद होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।