Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका जाने वाले भारतीयों को ट्रंप का झटका, देनी होगी दोगुनी से ज्यादा Visa Fee; जानें क्या है वीजा इंटेग्रिटी शुल्क

    डोनाल्ड ट्रंप सरकार द्वारा लाए गए नए वन बिग ब्यूटीफुल बिल कानून के तहत 2026 से अमेरिकी वीजा 2.5 गुना महंगा हो जाएगा। वीजा इंटेग्रिटी फी के रूप में 250 डॉलर का अतिरिक्त शुल्क लगेगा जो नॉन-रिफंडेबल होगा। इसका असर टूरिस्ट स्टूडेंट्स और आईटी प्रोफेशनल्स पर पड़ेगा। यह शुल्क महंगाई दर के आधार पर हर साल बदला जा सकता है।

    By Digital Desk Edited By: Prince Gourh Updated: Fri, 11 Jul 2025 04:38 PM (IST)
    Hero Image
    अमेरिकी वीजा होगा ढाई गुना महंगा (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के काफी सारे लोग अमेरिका में रहते हैं। कोई वहां पढ़ाई करने गया है तो कोई नौकरी करने। कुछ लोग कई सालों से अमेरिका में बसे हुए हैं और कुछ लोग घुमने के लिए अमेरिका जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले तो अमेरिकी वीजा मिलना ज्यादा मुश्किल नहीं था और जेब पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ता था। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार द्वारा लाए गए नए कानून, जिसका नाम 'One Big Beautiful Bill' है, इसके लागू होने के बाद अमेरिका जाना काफी ज्यादा महंगा पड़ने वाला है।

    ट्रंप ने इस नए कानून को पास किया है और इस बिल पर 4 जुलाई को साइन किया था। इस कानून के तहत 2026 से एक नया शुल्क लागू होगा- 'वीजा इंटेग्रिटी फी'।

    इसके लागू होते ही अमेरिकी वीजा पहले से 2.5 गुना महंगा हो जाएगा। इसका असर खासतौर पर स्टूडेंट, टूरिस्ट और आईटी सेक्टर में काम करने वाले प्रोफेशनल्स पर पड़ने वाला है।

    कानून के अनुसार, जिस व्यक्ति को गैर अप्रवासी वीजा जारी किया जाएगा, उसे यह शुल्क चुकाना होगा। इसे होमलैंड सुरक्षा विभाग कलेक्ट करेगा। अमेरिका स्थित इमीग्रेशन कंसल्टिंग कंपनी फ्रैगोमेन ने कहा कि वीजा इंटीग्रिटी फीस यात्रा से जुड़े शुल्कों में एक बड़े सुधार का हिस्सा है। इसमें I-94 पर 24 डॉलर का शुल्क, वीजा वेवर प्रोग्राम में 13 डॉलर की लागत और चीनी नागरिकों पर लगने वाला 30 डॉलर का ईवीयूएस टैक्स शामिल है।

    क्या है वीजा इंटेग्रिटी फी?

    • यह एक नय 250 डॉलर (लगभग 21,400 रुपये) का शुल्क है।
    • यह फीस 2026 से लागू होगी।
    • यह फीस नॉन-रिफंडेबल होगी।
    • यह हर साल महंगाई दर के आधार पर बदली जा सकती है।

    वीजा इंटेग्रिटी फी लागू होने का मतलब है कि जो वीजा 16 हजार रुपये में बन जाता था, वो अब 40 हजार रुपये से ऊपर का हो सकता है।

    किस-किस को देनी होगी यह फीस?

    • इस नई फीस का असर ज्यादातर गैर-इमिग्रेंट वीजा धारकों पर पड़ेगा।
    • टूरिस्ट और बिजनेस वीजा (B-1/B-2) को देनी होगी फीस।
    • अमेरिका में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को देनी होगी यह फीस।
    • अमेरिका में नौकरी के लिए गए प्रोफेशनल्स को दोनी होगी यह फीस।
    • एक्सचेंज विजिटर वीजा (J) वालों को भी यह फीस देनी होगी।
    • केवल डिप्लोमैटिक वीजा धारक (A और G कैटेगरी) इससे छूट पाएंगे।

    अब कितना महंगा होगा अमेरिकी वीजा?

    फिलहाल, अमेरिका का एक सामान्य B-1/B-2 वीजा 185 डॉलर (15 हजार रुपये) का है। 2026 से नए शुल्क लागू होने के बाद यह लोगों की जेब में महंगा पड़ने वाला है:-

    • वीजा फीस- 185 डॉलर (15 हजार रुपये)
    • वीजा इंटेग्रिटी फीस- 250 डॉलर (करीब 21,400 रुपये)
    • I-94 फीस- 24 डॉलर (2 हजार रुपये)
    • ESTA फीस- 13 डॉलर (करीब 1200 रुपये)
    • टोटल फीस- 472 डॉलर (लगभग 40 हजार रुपये)

    यह भी पढ़ें:- 'लापरवाही नहीं चलेगी...', US सीक्रेट सर्विस के 6 एजेंट सस्पेंड, ट्रंप पर हुई गोलीबारी के एक साल बाद एक्शन

    क्या फीस वापस मिल सकती है?

    अगर कोई रिफंड की बात करे तो इसका जवाब हां है, लेकिन कुछ खास स्थिति में ही फीस वापस हो सकती है। अगर वीजा धारक अपने वीजा अवधि पूरी होने के 5 दिनों के अंदर अमेरिका छोड़ देता है तो शुल्क वापस मिल सकता है।

    इसके साथ ही अगर वह लीगल तरीके से अपने स्टे को बढ़ाता है या ग्रीन कार्ड के लिए अप्लाई करता है तो भी फीस वापस मिल सकती है। लेकिन, कोई व्यक्ति अगर नियमों को तोड़ता है या ओवरस्टे करता है तो फीस वापस नहीं मिलेगी।

    ट्रंप ने क्यों लागू किया यह नियम?

    यह नया नियम अमेरिका की सुरक्षा और इमिग्रेशन कानूनों को मजबूत करने के लिए लाया गया है। सरकार का मकसद है कि विदेशी नागरिक कानूनी नियमों का पालन करें।

    इसे एक तरह का सिक्योरिटी डिपॉजिट भी माना जा सकता है। इस नीति को यूएस डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी संभालेगा और हर साल इसकी राशि महंगई दर के हिसाब से बदल सकती है।

    ट्रंप ने लगाया एक और नया टैक्स

    ट्रंप सरकार द्वारा लाए गए नए कानून में एक और बड़ा फैसला लिया गया है। अब अमेरिका से भारत या किसी भी देश में पैसे भेजने पर 1% का टैक्स लगेगा। इस फैसले से वहां रहने वाले भारतीय प्रवासियों पर और असर पड़ सकता है।

    Source:

    • fragomen (फ्रैगोमेन, अमेरिका स्थित इमीग्रेशन कंसल्टिंग कंपनी है।):
    • https://www.fragomen.com/insights/united-states-congress-passes-budget-reconciliation-bill-with-immigration-impact.html

    यह भी पढ़ें:- Video: अमेरिका की राजधानी के पास दिखा खतरनाक 'शेल्फ क्लाउड', पलभर में शहर में छाया अंधेरा; वीडियो देख हर कोई हैरान