Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: अमेरिका की राजधानी के पास दिखा खतरनाक 'शेल्फ क्लाउड', पलभर में शहर में छाया अंधेरा; वीडियो देख हर कोई हैरान

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 12:58 PM (IST)

    वाशिंगटन डीसी और आसपास के इलाकों में एक विशाल शेल्फ क्लाउड दिखा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मैरीलैंड में रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में काले बादलों ने पूरे इलाके में अंधेरा कर दिया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार शेल्फ क्लाउड अक्सर तूफान का संकेत होता है और यह तेज हवाओं और भारी बारिश के साथ दिखाई देता है।

    Hero Image
    वाशिंगटन डीसी में दिखा डरावना शेल्फ क्लाउड (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी और उसके आसपास के इलाकों में मौसम का एक खौफनाक मंजर देखने को मिला, जब एक काफी बड़ा और डरावना शेल्फ क्लाउड आसमान में देखने को मिला।

    इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो मैरीलैंड में रिकॉर्ड किया गया, जहां से ये बादल वाशिंगटन की तरफ बढ़ते दिख रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही काले बादल आसमान में छाए तो पूरे इलाके में अंधेरा छा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्स पर शेयर किया वीडियो

    इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, "जब वाशिंगटन डीसी में तूफान, बाढ़ और टॉरनेडो की चेतावनी थी, तब यह शेल्फ क्लाउड बोवी और मैरीलैंड में दिखाई दिए।"

    वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, जिस वक्त ये शेल्फ क्लाउड आसमान में देखे गए उस वक्त पूरे इलाके में तेज तूफान, टॉरनेडो और फ्लैश फ्लड की चेतावनियां जारी थी। हालांकि, वाशिंगटन डीसी के पूर्व से एक तेज तूफान गुजर गया, लेकिन तेज बारिश और बाढ़ का खतरा देर रात तक बना रहा।

    क्या होता है शेल्फ क्लाउड?

    मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, शेल्फ क्लाउड अक्सर किसी बड़े तूफान के आने का संकेत होता है। यह बादल आंधी, बिजली, तेज हवाओं और भारी बारिश के साथ दिखाई देते हैं। हालांकि, शेल्फ क्लाउड खुद कोई टॉरनेडो नहीं होता है, लेकिन इसके दिखने के बाद मौसम और भी ज्यादा खराब हो सकता है।

    जब ये बादल दिखाई देते हैं तो आमतौर पर तापमान में अचानक गिरावट दर्ज होती है और तेज हवाओं के साथ अंधेरा छा जाता है। स्थानीय रेडियो स्टेशन WTOP के मुताबिक, वाशिंगटन डीसी और उसके आसपास के इलाकों में रात 9 बजे तक एक तूफान की चेतावनी जारी रही और बाढ़ की चेतावनी देर रात तक प्रभावी रही।

    क्या आने वाली है जल प्रलय? विनाशकारी ज्वालामुखी माउंट रेनियर में आए सैकड़ों भूकंप, अब वैज्ञानिक भी डर रहे