Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US News: अमेरिका में वीजा धोखाधड़ी रैकेट का पर्दाफाश, दो पाकिस्तानी हुए गिरफ्तार

    Updated: Mon, 26 May 2025 04:00 AM (IST)

    अमेरिका में वीजा धोखाधड़ी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है जिसके बाद दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। टेक्सास में रहने वाले अब्दुल हादी मुरशिद और मुहम्मद सलमान नासिर पर वीजा धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं। आरोपी ने फर्जी नौकरी की सूचियों के आधार पर विदेशियों को अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने और रहने में मदद की।

    Hero Image
    अमेरिका में वीजा धोखाधड़ी रैकेट का पर्दाफाश। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, ह्यूस्टन। अमेरिका में वीजा धोखाधड़ी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए पाकिस्तान के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। टेक्सास में रहने वाले दो पाकिस्तानी वीजा धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग की साजिश के मास्टरमाइंड हैं। इन दोनों ने कई विदेशियों को अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने और वहां रहने में मदद की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब्दुल हादी मुरशिद और मुहम्मद सलमान नासिर पर 23 मई को टेक्सास के उत्तरी जिले में फेडरल ग्रैंड जूरी ने आरोप तय किए। इन दोनों पर अमेरिका को धोखा देने की साजिश, वीजा धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग की साजिश के आरोप शामिल हैं। मुरशिद पर अमेरिका की नागरिकता अवैध रूप से हासिल करने का भी आरोप है।

    जानिए आरोप पत्र में क्या है? 

    आरोप पत्र के अनुसार, मुरशिद और नासिर ने अमेरिका के वीजा प्रोग्रामों का दुरुपयोग करते हुए फर्जी नौकरी की सूचियों के आधार पर फर्जी आवेदन पेश किए। उन्होंने श्रम विभाग की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए फर्जी नौकरियों के लिए वर्गीकृत विज्ञापन देकर धोखाधड़ी से श्रम प्रमाणपत्र हासिल किए। इन प्रमाणपत्रों का दुरुपयोग कर यूएस सिटिजनशिप और इमिग्रेशन सर्विसेज से ईबी-2, ईबी-3 और एच-1बी वीजा के लिए आवेदन किए गए।

    दोषी मिलने पर हो सकती है 20 साल की सजा

    एफबीआई के डलास फील्ड ऑफिस के विशेष एजेंट चाड यारबरो ने कहा कि इस साजिश में फर्जी वर्गीकृत विज्ञापन देना, धोखाधड़ी श्रम प्रमाणपत्र प्राप्त करना, और इन फर्जी जानकारियों के आधार पर आव्रजन याचिकाएं दायर करना शामिल था। दोषी पाए जाने पर आरोपितों को 20 साल तक की जेल की सजा हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: LoC पर पाकिस्तान के आतंकियों ने तीन बार की घुसपैठ की कोशिश, भारतीय सैनिकों ने सभी प्लान किए फेल

    यह भी पढ़ें: 'पहलगाम हमले की चुकानी होगी बड़ी कीमत', शशि थरूर की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी