New Orleans attack: अमेरिकी सेना के पूर्व सैनिक ने कैसे ट्रक से 15 लोगों को कुचल दिया, देखें दिल दहलाने वाला Video
New Orleans Attack अमेरिका के न्यू ऑर्लिन्स में नए साल के जश्न के दौरान एक व्यक्ति ने वैन से भीड़ को रौंद दिया। इस घटना की जांच में एफबीआई को पता चला है कि ये एक आतंकी हमला था। अटैकर शमशुद्दीन जब्बार को पुलिस ने मार गिराया है। सोशल मीडिया पर इस घटना की वीडियो भी वायरल हो रही है।

डिजिटल डेस्क, न्यू ऑरलियन्स (यू.एस)। New Orleans Attack: यूएस के न्यू ऑर्लिंन्स में नए साल का सेलिब्रेशन अचानक से मातम में बदल गया। दरअसल, न्यू ऑर्लिन्स की बर्बन स्ट्रीट पर नए साल को लेकर उत्सव का माहौल था। नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए भारी संख्या में लोग वहां इकट्ठा थे। तभी अचानक एक हाई स्पीड पिकअप ट्रक वैन भीड़ को रौंदते हुए वहां से गुजर गई। इस हादसे में 15 लोगों की जान चली गई। वहीं कई जख्मी हो गए।
इस हादसे के बाद पुलिस और अमरिकी जांच एजेंसी FBI इसकी जांच में जुट गई। अब एजेंसी को चौंकाने वाले सबूत हाथ लगे हैं। जांच में सामने आया कि इस ट्रक वैन को शमशुद्दीन जब्बार नाम का एक शख्स चला रहा था। उसके ट्रक वैन पर आतंकी संगठन ISIS का झंडा लगा हुआ था।
Shamsud Din Jabbar was able to plow onto Bourbon Street from Canal Street in New Orleans, in his pickup truck with an ISIS flag, because the steel barriers weren’t raised.
— Paul A. Szypula 🇺🇸 (@Bubblebathgirl) January 1, 2025
Government officials need to be fired and indicted for this gross incompetence.pic.twitter.com/aMHmA05aLT
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में जब्बार की सफेद पिकअप ट्रक को टेक्सास प्लेट और ISIS के झंडे के साथ कैनाल स्ट्रीट के ट्रैफिक से गुजरते हुए दिखाया गया है, और फिर बोरबन स्ट्रीट पर तेज स्पीड में टर्न लिया गया है।
एक अन्य वीडियो में, सफेद फोर्ड पिकअप ट्रक को नए साल के दिन भीड़ भरे फ्रेंच क्वार्टर से तेजी से गुजरते हुए देखा जा सकता है, जबकि पार्टी में शामिल लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं।
New horrific video of the terrorist attack in New Orleans, look at how fast that SOB was going when he targeted people on the street pic.twitter.com/bYbGGSrxyr
— Vince Langman (@LangmanVince) January 1, 2025
नववर्ष के दिन न्यू ऑर्लीन्स के भीड़ भरे फ्रेंच क्वार्टर में अपने ट्रक पर ISIS का झंडा लगाए अमेरिकी सेना के पूर्व सैनिक जब्बार ने अस्थायी अवरोधकों को पार करते हुए लोगों को कुचल दिया, जिससे 15 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए।
कौन है हमलावर शमशुद्दीन जब्बार?
FBI की जांच में पता चला है कि जिस ट्रक वैन से ये हादसा हुआ है, उसे शमशुद्दीन जब्बार नामक शख्स चला रहा था। इसकी उम्र 42 साल है। वो टेक्सास में रहता है और एक अमेरिकी नागरिक है। वो पहले अमेरिकी सेना में कार्यरत था और रिटायर हो चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिकी फौज में उसकी भर्ती 2007 में हुई थी। वहां वो एचआर और आईटी टीम में काम कर चुका है। उसकी पोस्टिंग अफगानिस्तान में भी हो चुकी है। वो वहां पर 2009 से 2010 के बीच मौजूद था। साल 2015 के समय उसकी पोस्टिंग रिजर्व फौज में हो गई थी। साल 2020 में वो स्टाफ सार्जेंट बना। उसके बाद उनकी रिटायरमेंट हो गई थी।
ट्रक हमले के पीछे क्या थी वजह?
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से इस दुखद हमले को लेकर राष्ट्र को संबोधित किया गया। उन्होंने बताया कि 'ये एक आतंकी हमला था। एफबीआई को जांच के दौरान ऐसे फुटेज मिले हैं जिसे शमशुद्दीन जब्बार की ओर से हमले से कुछ समय पहले सोशल मीडिया मंच पर शेयर किया गया था।
इन फुटेज और वीडियो में वो खुद को इस्लामिक स्टेट (ISIS) का समर्थक बता रहा है, वो उससे प्रभावित था। साथ ही इन फुटेज में उसने लोगों को मारने की बात भी कही थी। वहीं पुलिस ने इस हमलावर को मार गिराया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।