Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ज्यादा से ज्यादा लोगों को ट्रक से कुचलना चाहता था', अमेरिका में 15 लोगों का हत्यारा कौन? FBI ने किए कई खुलासे

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Thu, 02 Jan 2025 09:47 AM (IST)

    US New Orleans Attack न्यू आरलियंस में नए साल पर आतंकी हमला हुआ। जश्न मना रहे लोगों पर एक ड्राइवर ने अपना पिकअप ट्रक चढ़ा दिया और उन पर गोलीबारी भी की। एफबीआइ आतंकी घटना के तौर पर मामले की जांच कर रही है। एजेंसी को ट्रक से इस्लामिक स्टेट (आइएस) का झंडा मिला है और वह जब्बार के इस आतंकी संगठन से जुड़ाव की जांच कर रही है।

    Hero Image
    US New Orleans Attack न्यू आरलियंस शहर में आतंकी हमले का आरोपी।

    वाशिंगटन, रायटर। US New Orleans Attack अमेरिका के न्यू आरलियंस शहर में बुधवार तड़के आतंकी हमला हो गया। नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर एक ड्राइवर ने अपना पिकअप ट्रक चढ़ा दिया और उन पर गोलीबारी भी की। हमले में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक लोग घायल हो गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ISIS से मिला लिंक

    हमलावर ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। उसकी पहचान टेक्सास निवासी 42 वर्षीय अमेरिकी नागरिक शमशुद्दीन जब्बार के रूप में हुई है। संघीय जांच एजेंसी एफबीआइ आतंकी घटना के तौर पर मामले की जांच कर रही है। एजेंसी को ट्रक से इस्लामिक स्टेट (आइएस) का झंडा मिला है और वह जब्बार के इस आतंकी संगठन से जुड़ाव की जांच कर रही है। 

    US आर्मी का सैनिक रह चुका हमलावर

    इस्लामिक स्टेट समूह के झंडे वाले पिकअप ट्रक को चला रहा आतंकी अमेरिकी सेना का पूर्व सैनिक था। वहीं, पुलिस के ट्रक से कई हथियार भी मिले हैं। पुलिस प्रमुख एनी किर्कपैट्रिक ने बताया कि यह व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा लोगों पर ट्रक चढ़ाना चाहता था। वह लोगों को मारने एवं नुकसान पहुंचाने पर आमादा था। 

    घटना बुधवार तड़के 3.15 बजे कनाल एवं बोरबान स्ट्रीट्स चौराहे पर नए वर्ष के जश्न के दौरान हुई। बोरबान स्ट्रीट शहर के फ्रेंच क्वार्टर में ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है जहां उसके संगीत एवं बार की वजह से काफी भीड़ जुटती है।

    हर तरफ खून से लथपथ शव और अंग बिखरे

    किर्कपैट्रिक ने कहा कि ड्राइवर ने बैरिकेड्स को पार करते हुए पुलिस पर गोली चलाई और ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भी दो पुलिस अधिकारियों को घायल कर दिया। घायल पुलिस अधिकारियों की हालत स्थिर है। शहर के आपात तैयारी विभाग नोला रेडी के अनुसार, घायलों को पांच अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटनास्थल पर हर तरफ खून से लथपथ शव, टूटी हड्डियां और अंग बिखरे पड़े थे।जांचकर्ताओं ने बताया कि ट्रक से और फ्रेंच क्वार्टर से संभावित विस्फोटक उपकरण भी मिले हैं। न्यू आरलियंस सिटी काउंसिल प्रेसीडेंट हेलेना मोरेनो ने कहा कि इस घटना में अन्य संदिग्ध भी शामिल हो सकते हैं, उनका पता लगाया जा रहा है।

    ट्रक ड्राइवर सैन्य वर्दी में था। एफबीआइ ने भी घटना में और लोगों के शामिल होने का संदेह जताया है और उनकी तलाश करने में लोगों से मदद का आह्वान किया है।