'हमें टैरिफ का आधा पैसा रिफंड करना होगा...', ट्रंप के ट्रेजरी सचिव ने क्यों कहा ऐसा?
Scott Bessent on Trumps Tariff अमेरिका की फेडरेल कोर्ट द्वारा टैरिफ पर रोक लगाने के आदेश के बाद ट्रंप प्रशासन में खलबली है। ट्रंप ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट के अनुसार टैरिफ खत्म करने से अमेरिकी खजाने पर असर होगा और ट्रेड डील पर बातचीत के दौरान ट्रंप का पक्ष कमजोर होगा।

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिका की फेडरेल कोर्ट के द्वारा टैरिफ पर रोक लगाने का आदेश देने के बाद ट्रंप प्रशासन में खलबली मच गई है। ट्रंप ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। ऐसे में अगर सुप्रीम कोर्ट भी टैरिफ पर रोक लगाती है, तो इससे ट्रंप को गहरा धक्का लगेगा।
डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट के अनुसार, टैरिफ खत्म करने से अमेरिका के खजाने पर गहरा असर होगा। इसके साथ ही ट्रेड डील पर बातचीत के दौरान ट्रंप का पक्ष कमजोर हो सकता है।
टैरिफ पर क्या बोले ट्रेजरी सचिव?
मीडिया से बातचीत के दौरान स्कॉट बेसेंट ने कहा, "अगर टैरिफ खत्म हुआ तो हमें आधा पैसा वापस करना होगा, जो अमेरिकी खजाने के लिए बेहद भयानक होगा। लेकिन अगर कोर्ट कहेगा, तो हमें करना ही पड़ेगा।"
स्कॉट बेसेंट ने आगे कहा-
टैरिफ हटने से रिफंड के अलावा भी कई मुद्दों पर अमेरिका को नुकसान होगा। इससे ट्रेड डील समेत कई मुद्दों पर ट्रंप का पक्ष कमजोर हो सकता है।
Now that August is in the books, tariff revenues topped over $31 billion in the month: a new record high. As collection continues to grow, the Trump Administration is fixing the financial shambles it inherited. pic.twitter.com/aYm3pVBffQ
— Treasury Secretary Scott Bessent (@SecScottBessent) September 2, 2025
अन्य विकल्प भी मौजूद
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के निदेशक केविन हैसेट ने भी टैरिफ पर चु्प्पी तोड़ी थी। उनका कहना था कि अगर सुप्रीम कोर्ट टैरिफ हटाने का फैसला सुनाती है, तो अन्य विकल्पों पर ध्यान दिया जाएगा। केविन के अनुसार, सेक्शन 232 के तहत स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ लगाया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।