Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमें टैरिफ का आधा पैसा रिफंड करना होगा...', ट्रंप के ट्रेजरी सचिव ने क्यों कहा ऐसा?

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 09:52 AM (IST)

    Scott Bessent on Trumps Tariff अमेरिका की फेडरेल कोर्ट द्वारा टैरिफ पर रोक लगाने के आदेश के बाद ट्रंप प्रशासन में खलबली है। ट्रंप ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट के अनुसार टैरिफ खत्म करने से अमेरिकी खजाने पर असर होगा और ट्रेड डील पर बातचीत के दौरान ट्रंप का पक्ष कमजोर होगा।

    Hero Image
    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिका की फेडरेल कोर्ट के द्वारा टैरिफ पर रोक लगाने का आदेश देने के बाद ट्रंप प्रशासन में खलबली मच गई है। ट्रंप ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। ऐसे में अगर सुप्रीम कोर्ट भी टैरिफ पर रोक लगाती है, तो इससे ट्रंप को गहरा धक्का लगेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट के अनुसार, टैरिफ खत्म करने से अमेरिका के खजाने पर गहरा असर होगा। इसके साथ ही ट्रेड डील पर बातचीत के दौरान ट्रंप का पक्ष कमजोर हो सकता है।

    टैरिफ पर क्या बोले ट्रेजरी सचिव?

    मीडिया से बातचीत के दौरान स्कॉट बेसेंट ने कहा, "अगर टैरिफ खत्म हुआ तो हमें आधा पैसा वापस करना होगा, जो अमेरिकी खजाने के लिए बेहद भयानक होगा। लेकिन अगर कोर्ट कहेगा, तो हमें करना ही पड़ेगा।"

    स्कॉट बेसेंट ने आगे कहा-

    टैरिफ हटने से रिफंड के अलावा भी कई मुद्दों पर अमेरिका को नुकसान होगा। इससे ट्रेड डील समेत कई मुद्दों पर ट्रंप का पक्ष कमजोर हो सकता है।

    अन्य विकल्प भी मौजूद

    इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के निदेशक केविन हैसेट ने भी टैरिफ पर चु्प्पी तोड़ी थी। उनका कहना था कि अगर सुप्रीम कोर्ट टैरिफ हटाने का फैसला सुनाती है, तो अन्य विकल्पों पर ध्यान दिया जाएगा। केविन के अनुसार, सेक्शन 232 के तहत स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ लगाया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- भारत पर कीचड़ उछाल रहे थे ट्रंप के करीबी नवारो, X के फैक्ट चेक से खुली पोल; मस्क ने भी दिया चिढ़ाने वाला जवाब

    comedy show banner
    comedy show banner