Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं तुम्हारा मुंह तोड़ दूंगा...', एलन मस्क के बाद किसपर फूटा अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बैसेंट का गुस्सा?

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 03:12 PM (IST)

    Scott Bessent Fight अमेरिका के ट्रेजरी सचिव स्कॉट बैसेंट एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ट्रंप के बेटे के क्लब में आयोजित डिनर पार्टी में पहुंचे स्कॉट अचानक बिल पुलते पर भड़क गए। स्कॉट ने न सिर्फ पुलते पर अपशब्दों की बौछार कर दी बल्कि उन्हें मारने की भी धमकी देने लगे। इससे पहले भी स्कॉट ने व्हाइट हाउस में एलन मस्क के साथ मारपीट की थी।

    Hero Image
    डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका के ट्रेजरी सचिव स्कॉट बैसेंट।

    डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट फाइटिंग मास्टर बन चुके हैं। एलन मस्क के साथ मारपीट करने के बाद अब बेसेंट एक और अमेरिकी अधिकारी से भिड़ गए हैं। हाल ही में एक डिनर पार्टी के दौरान स्कॉट बेसेंट और बिल पुलते के बीच तीखी बहसबाजी हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह डिनर पार्टी ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के वाशिंगटन डीसी स्थित पॉश क्लब में आयोजित किया गया था। पार्टी में शिरकत करने पहुंचे स्कॉट बैसेंट अचानक फेडरेल हाउसिंग फाइनेंस एजेंसी के अध्यक्ष बिल पुलते पर भड़क गए।

    स्कॉट बैसेंट और बिल पुलते। फाइल फोटो

    पुलते पर भड़े बैसेंट

    पॉलिटिको की रिपोर्ट के अनुसार, बैसेंट ने पुलते को देखते ही पूछा, "तुमने राष्ट्रपति से मेरे बारे में क्या कहा है?" इसके बाद बैसेंट ने पुलते के लिए अपशब्दों की झड़ी लगा दी। यही नहीं, बैसेंट ने कहा, "मैं तुम्हारे मुंह पर मुक्का मार दूंगा और तुम्हारा मुंह तोड़ दूंगा।"

    बैसेंट का यह रवैया देखकर पुलते समेत डिनर पार्टी में पहुंचे सभी लोग सन्न रह गए। बैसेंट यहीं नहीं रुके, उन्होंने अल्टीमेटम दे डाला कि इस पार्टी में या तो पुलते रहेंगे या फिर मैं। बैसेंट ने क्लब के पार्टनर उमीद मालिक की तरफ इशारा करते हुए कहा, "आप बताओ कौन यहां से बाहर जाएगा।"

    बैसेंट ने कहा, "एक काम करते हैं, दोनों बाहर चलते हैं।" पुलते बोल पड़े, "किसलिए? बात करनी है?" इसपर बैसेंट ने कहा, "नहीं मैं तुम्हें पीट दूंगा।"

    एलन मस्क से हुई थी मारपीट

    इसके बाद उमीद मलिक ने बैसेंट को क्लब के दूसरे हिस्से में लेकर गए और उन्हें शांत करवाया। हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब बैसेंट ने इस तरह की हरकत की हो। इससे पहले भी वो एलन मस्क के साथ झगड़ा कर चुके हैं। व्हाइट हाउस में दोनों के बीच तगड़ी लड़ाई हुई थी और मारपीट तक की नौबत आ गई थी।

    यह भी पढ़ें- नेपोटिज्म, घोटाले, बेरोजगारी... नेपाल में और किन-किन कारणों से भड़की हिंसा?