US Arkansas Tornado: खतरनाक बवंडर से थम गई अमेरिका की रफ्तार, तूफान से 11 राज्य हुए प्रभावित; अब तक 32 की मौत
US Tornadoes अमेरिका के अरकंसास और इलिनोइस में 31 मार्च को आए खतरनाक तूफान ने भारी तबाही मचाई है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बयान में कहा कि हम अभी भी नुकसान की पूरी सीमा का आकलन कर रहे हैं।

लिटिल रॉक, एजेंसी। US Tornadoes: अमेरिका के अरकंसास और इलिनोइस में 31 मार्च को आए खतरनाक तूफान ने भारी तबाही मचाई है। इस तूफान से अब तक 32 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं। अरकंसास में तेज गति से आए बवंडरों से कई मकान धाराशायी हो गए है।
वहीं, इलिनोइस में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान थियेटर की छत गिर गई, जिसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गए। अरकंसास राज्य के विने में भी तूफान ने काफी तबाही मचाई है। इसी के साथ 2 अप्रैल को मौत का आंकड़ा बढ़ा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने जताया शोक
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बयान में कहा कि हम अभी भी नुकसान की पूरी सीमा का आकलन कर रहे हैं। हम जानते हैं कि अमेरिका भर में परिवार अपने प्रियजनों के खोने का शोक मना रहे हैं। बता दें कि बाइडेन ने व्यापक क्षेत्रों को प्रमुख आपदा क्षेत्र घोषित कर दिया है।
अरकंसास में राज्यपाल सारा हुकाबी सैंडर्स ने तूफान के मद्देनजर पहले ही आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी थी और नेशनल गार्ड को सक्रिय कर दिया था। बता दें कि यहां कम से कम पांच लोगों की मौत हुई है। इस बवंडर से अमेरिका के लगभग 11 राज्य प्रभावित हुए है।
Significant #tornado damage in Sherman, Illinois from fast-moving wedge that crossed I55. @accuweather pic.twitter.com/ToVsGv8UPU
— Reed Timmer, PhD (@ReedTimmerAccu) April 1, 2023
कई घर हुए तबाह
राष्ट्रीय मौसम सेवा ने रविवार को पुष्टि की कि बवंडर से ब्रिजविले, डेलावेयर के पास कई घर तबाह हो गए। डेलावेयर राज्य पुलिस ने बताया कि शनिवार रात तूफान से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए एक घर के अंदर एक व्यक्ति मृत पाया गया। मृतकों में एक टेनेसी काउंटी में कम से कम नौ, इंडियाना में पांच और इलिनोइस में चार शामिल हैं।
अलबामा और मिसिसिपी में 31 मार्च की रात से 1 अप्रैल तक आए तूफान से कई अन्य मौतें हुई है। वेन और अरकंसास में एक हाई स्कूल की छत गिरी हुई थी। यहां इस तूफान से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। बता दें कि इस तूफान के कारण अरकांसास राज्य में करीब 90 हजार घरों की लाइट चली गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।