Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: उत्तरी वजीरिस्तान और मरदान जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, दो की मौत

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Sun, 02 Apr 2023 09:42 AM (IST)

    पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान और मरदान जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई जिससे दो सुरक्षा अधिकारियों की मौत हो गई। डॉन ने इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस और पुलिस अधिकारियों के हवाले से यह खबर दी।

    Hero Image
    Pakistan: उत्तरी वजीरिस्तान और मरदान जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मियों की मौत

    इस्लामाबाद, एएनआई। पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान और मरदान जिलों में हुई मुठभेड़ में काउंटर-टेररिज्म डिपार्टमेंट (CTD) के कांस्टेबल सहित दो सुरक्षा अधिकारी मारे गए। डॉन ने इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस और पुलिस अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी।

    29 वर्षीय सिपाही की मौत

    सेना की मीडिया विंग द्वारा शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक, "उत्तरी वजीरिस्तान के मिराली इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। भीषण गोलीबारी के दौरान करक जिले के रहने वाले 29 वर्षीय सिपाही इरशादुल्ला की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो की मौत

    डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, किसी भी ऐसे व्यक्ति को खत्म करने के लिए सर्च आपरेशन चलाया जा रहा था, जिसे पाकिस्तानी अधिकारी ने 'आतंकवादी' करार दिया था। इस बीच, एक सीटीडी कांस्टेबल मारा गया और एक वांछित व्यक्ति, जिसे अधिकारी ने 'आतंकवादी' करार दिया, मरदान में शुक्रवार को मुठभेड़ में मारा गया। 

    कांस्टेबल उस्मान शाह गंभीर रूप से घायल

    पुलिस ने कहा कि सीटीडी की एक टीम ने एक वांछित आतंकवादी की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सेरी बहलोल इलाके में स्थित एक मस्जिद में छापा मारा। हमलावर ने सीटीडी अधिकारियों पर गोलियां चलाईं, जिससे कांस्टेबल उस्मान शाह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल कांस्टेबल द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में उग्रवादी भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

    खैबर-पख्तूनख्वा में चार पुलिसकर्मियों की मौत

    एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, गुरुवार को पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा में एक ऐसी ही घटना हुई, जिसमें एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सहित चार पुलिसकर्मी मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए। रात करीब 1 बजे आतंकियों ने सदर थाने पर आधुनिक व भारी हथियारों से हमला बोल दिया। पहले से अलर्ट पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने जवाबी फायरिंग की, जिससे रात के अंधेरे में आतंकी भाग निकले। फायरिंग की घटना में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

    प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घटना पर जताया दुख

    प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, "आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में हमारे पुलिस अधिकारियों/कर्मियों का बलिदान अविस्मरणीय है। अल्लाह शहीदों को अपनी रहमत में स्थान दे और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करे।"

    comedy show banner
    comedy show banner