ड्रग्स, काला जादू और दुष्कर्म... 15 सालों तक पिता करता रहा अत्याचार; न्यू जर्सी पुलिस चीफ की बेटी ने सुनाई खौफनाक आपबीती
अमेरका के न्यू जर्सी राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (न्यू जर्सी पुलिस चीफ) की बेटी ने अपने पिता पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। कोर्टन तामनगी नामक लड़की ने बताया कि किस प्रकार उसके पिता उनके पड़ोसी केविन स्लेविन और कुछ अन्य लोगों ने उसके साथ यौन शोषण किया। पोडकास्ट वी आर ऑल इनसेन पर बोलते तामागनी अपनी आपबीती सुनाई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में पिता और बेटी के रिश्ते को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। न्यू जर्सी पुलिस चीफ स्कॉट तामागनी की बेटी ने दावा किया कि उसके पिता ने दस सालों तक उसके साथ यौन दुर्व्यवहार किया। इतना ही नहीं पड़ोसी और अन्य दूसरे लोगों ने भी उसे प्रताड़ित किया है।
कोर्टन तामनगी नामक लड़की ने बताया कि किस प्रकार उसके पिता, उनके पड़ोसी केविन स्लेविन और कुछ अन्य लोगों ने उसके साथ यौन शोषण किया। पोडकास्ट 'वी आर ऑल इनसेन' पर बोलते तामागनी अपनी आपबीती सुनाई। उसने कहा कि उसके पिता अपने पड़ोसियों के साथ मिलकर एक काला जादू या यूं कहें शैतानी अनुष्ठान को अंजाम देते थे।
अनुष्ठान में क्या करते स्कॉट तामागनी?
अनुष्ठान के दौरान लोगों ने उसके भाई-बहनों के साथ भी यौन दुर्व्यवहार किया। पॉडकास्ट में तामागनी ने बताया कि एक सुरंग जाकर उसके पिता और कुछ लोग अजीबोगरीब अनुष्ठान करते। इतना ही नहीं अनुष्ठान के दौरान कई बच्चों और जानवरों को जिंदा जला दिया जाता।
तामागनी ने बताया कि साल 2009 से लेकर 2020 तक यानी 4 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक, उसके साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया गया। तामागनी ने आगे बताया कि उसके पिता ने उसकी मां को धमकी दी थी कि अगर इसके बारे में उसने किसी को बताया तो वो उसे भी मार डालेगा।
'मेरे पिता ने बहनों और भाइयों को भी बनाया शिकार'
तामागनी की बहनों को भी उसके पिता ने अपना शिकार बनाया। उसने कहा कि बहनों को ड्रग देकर बेहोश कर दिया जाता और उसके साथ दुष्कर्म किया जाता। इस दौरान उनकी मां या तो बाहर रहती या कान में इयरप्लग लगा लेती।
पॉडकास्ट सामने आने के बाद अमेरिका में इस घटना की काफी चर्चा हो रही है। तामागनी के पिता और पड़ोसी उनके दावों का खंडन कर रहे हैं। वहीं, तामागनी और उनकी मां ने मांग की है कि स्कॉट तामागनी को जर्सी पुलिस प्रमुख के पद से बर्खास्त किया जाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।