Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में पढ़ाई का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी, स्टूडेंट वीजा पर लगी रोक हटी; लेकिन ट्रंप दे गए नई टेंशन

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Thu, 19 Jun 2025 10:33 AM (IST)

    US Student Visa अमेरिका में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि अमेरिका ने स्टूडेंट वीजा पर लगी रोक हटा दी है। विदेश विभाग के नए निर्देशों के अनुसार छात्रों को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच करानी होगी ताकि अमेरिका विरोधी कंटेंट की जांच हो सके। दूतावास के अधिकारी आवेदकों की गहन जांच करेंगे।

    Hero Image
    अमेरिका ने स्टूडेंट वीजा पर लगी रोक को हटा लिया है।

    एजेंसी, वाशिंगटन। अमेरिका में पढ़ने का ख्बाव देखने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी सामने आई है। अमेरिका ने स्टूडेंट वीजा पर लगी रोक को हटा लिया है। यानी अब छात्रों अमेरिका में जाकर पढ़ाई कर सकते हैं। लेकिन ट्रंप प्रशासन ने इसके लिए एक शर्त को अनिवार्य कर दिया है जो स्टूडेंट्स को नागवार गुजर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल विदेश विभाग की ओर से जारी नए दिशा-निर्देशों के तहत, अमेरिका में पढ़ने इच्छुक विदेशी छात्रों को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल की स्क्रीनिंग करानी होगी। ऐसा फैसला इसलिए लिया गया है ताकि स्टूडेंट के सोशल मीडिया पर अमेरिका विरोधी कंटेट या पोस्ट की जांच की जा सके।

    क्यों होगी सोशल मीडिया अकाउंट की जांच?

    इसी साल मई के आखिर में अमेरिका ने विदेशी छात्रों के लिए वीजा जारी करने पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी थी। विदेश विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, "सोशल मीडिया पर की गई बेहतर जांच से यह सुनिश्चित होगा कि हम अपने देश में आने का कोशिश करने वाले हरेक शख्स की उचित जांच कर सकें।"

    अधिकारी ने कहा कि इसके लिए अमेरिकी दूतावास के अधिकारी सभी छात्रों और आवेदकों की गहन जांच करेंगे। अधिकारी ने कहा कि स्क्रीनिंग की सुविधा के लिए, छात्र वीजा आवेदकों को अपने सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर गोपनीयता सेटिंग को "सार्वजनिक" करने के लिए कहा जाएगा।

    यह भी पढ़ें: ईरान-इजरायल जंग में अब अमेरिका भी कूदेगा, ट्रंप ने अटैक प्लान को दी मंजूरी, बोले- मैं कुछ भी कर सकता हूं