Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परमाणु खतरों से निपटने के लिए साथ आए अमेरिका और दक्षिण कोरिया, करेंगे Tabletop Exercises

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Tue, 31 Jan 2023 11:56 AM (IST)

    अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन तीसरी बार बतौर रक्षा मंत्री सियोल का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान वो अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष ली जोंग-सुप और राष्ट्रपति यून सुक-योल के साथ मुलाकात करेंगे। उनकी यात्रा का उद्देश्य सहयोग को बढ़ाना और सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा करना है।

    Hero Image
    America and South Korea Tabletop Exercises On Nuclear Threats

    सियोल, एजेंसी। America and South Korea Relations: अमेरिका (America) और दक्षिण कोरिया (South Korea) परमाणु खतरों से निपटने के लिए चर्चा आधारित अभ्यास करेंगे। ये बात अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने मंगलवार को कही है। उन्होंने बताया कि वॉशिंगटन और सियोल परमाणु खतरों पर केंद्रित एक टेबल टॉप अभ्यास आयोजित करेंगे। हालांकि, ये कब होगा इसके बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षा चुनौतियों पर करेंगे चर्चा

    ऑस्टिन तीसरी बार बतौर रक्षा मंत्री सियोल का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान वो अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष ली जोंग-सुप और राष्ट्रपति यून सुक-योल के साथ मुलाकात करेंगे। उनकी यात्रा का उद्देश्य सहयोग को बढ़ाना और सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा करना है। इसके साथ, ऑस्टिन ने ये कन्फर्म किया है कि अमेरिका ने आरओके (कोरिया गणराज्य) के प्रति प्रतिरोधक प्रतिबद्धता को बढ़ाया है।

    उत्तर कोरिया ने किया परीक्षण

    पिछले साल कोरियाई प्रायद्वीप पर सैन्य तनाव तेजी से बढ़ा था। तब उत्तर कोरिया ने लगभग हर महीने प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वाले हथियारों का परीक्षण किया था। जिसमें सबसे एडवांस्ड अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल दागना भी शामिल था। वहीं, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने भी हाल ही में प्योंगयांग के परमाणु शस्त्रागार में घातक हथियारों की वृद्धि की जानकारी दी थी।

    जगजाहिर है तनाव

    बता दें कि उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच तनाव जगजाहिर है। दोनो कोरियाई देशों में पिछले 75 सालों में संबंध सामान्य नहीं रहे हैं। उत्तर कोरिया हमेशा अपने पड़ोसी मुल्क के खिलाफ उकसाने वाली कार्रवाई की करता रहा है। वो दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच घनिष्ठ संबंधों को लेकर भी नाराज रहता है।

    ये भी पढ़ें:

    पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने इमरान पर देश में अशांति पैदा करने और 'खूनखराबे' कराने का लगाया आरोप

    Australia Temple Vandalized: मेलबर्न में मंद‍िर पर 'खाल‍िस्‍तान समर्थकों' का हमला, भारतीय उच्चायोग ने की निंदा