Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा बॉर्डर पर आसमान में मंडराया रहस्यमय ऑब्जेक्ट, अमेरिकी फाइटर जेट ने मार गिराया

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 13 Feb 2023 08:26 AM (IST)

    पिछले कई दिनों से अमेरिका के आसमान में कई संदिग्ध वस्तुएं देखी जा रही हैं। ये वस्तु अब अमेरिका के अलावा कनाडा और केलिफोर्निया तक देखा जा चुका है। कनाडा बॉर्डर के पास मिशिगन में हूरोन झील के ऊपर एक और रहस्यमय वस्तु उड़ते हुए नजर आई है।

    Hero Image
    कनाडा बॉर्डर पर आसमान में मंडराया रहस्यमय ऑब्जेक्ट, अमेरिकी फाइटर जेट ने मार गिराया

    वाशिंगटन, एजेंसी। Mysterious object: पिछले कई दिनों से अमेरिका के आसमान में कई संदिग्ध वस्तुएं देखी जा रही हैं। ये वस्तु अब अमेरिका के अलावा कनाडा और केलिफोर्निया तक देखा जा चुका है। बता दें कि कनाडा बॉर्डर के पास मिशिगन में हूरोन झील के ऊपर एक और रहस्यमय वस्तु उड़ते हुए नजर आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस रहस्यमय वस्तु को अमरिका के फाइटर जेट ने 12 फरवरी को शूट डाउन कर दिया है। अमरिकी हवाई क्षेत्रों में ऐसी रहस्यमय वस्तु दिखने की ये चौथी घटना है। इससे पहले उत्तरी कनाडा में 11 फरवरी को एक अज्ञात वस्तु को मार गिराया था।

    क्या है ये रहस्यमय वस्तु?

    अमेरिकी वायु सेना के जनरल ग्लेन वानहर्क, जिन्हें अमेरिकी हवाई क्षेत्र की सुरक्षा का काम सौंपा गया है, ने संवाददाताओं से कहा कि सेना यह पहचानने में सक्षम नहीं है कि ये रहस्यमय वस्तुएँ क्या हैं, वे कैसे ऊपर रहती हैं और वे कहाँ से आ रही हैं? नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) और नॉर्दर्न कमांड के प्रमुख वैनहर्क ने कहा, 'हम फिलहाल उन्हें ऑब्जेक्ट बुला रहे हैं, गुब्बारे नहीं।' बता दें कि इन ऑब्जेक्ट्स का अब इंटेल कम्युनिटी और काउंटर इंटेलिजेंस कम्युनिटी जांच करेगी।

    Russia Ukraine War: यूक्रेन का दावा, फरवरी में प्रतिदिन 824 रूसी सैनिक मारे जा रहे

    अमेरिकी लड़ाकू विमान ने ध्वस्त किया ऑब्जेक्ट

    अमेरिकी लड़ाकू विमान F-16 ने 12 फरवरी दोपहर 2:42 बजे इस रहस्यमय वस्तु को मार गिराया। पेंटागन के प्रवक्ता पैट्रिक राइडर ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि अमेरिका-कनाडा सीमा पर हूरोन झील के ऊपर मंडरा रहे फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को मार गिराया है। इस घटना ने हाल के सप्ताहों में उत्तर अमेरिकी आसमान पर दिखाई देने वाली असामान्य वस्तुओं से चीन के साथ तनाव और बढ़ा दिया है।

    10 फरवरी को भी मार गिराया था अज्ञात ऑब्जेक्ट

    कनाडा से एक दिन पहले अमेरिका में 10 फरवरी को अलास्का के ऊपर एक अज्ञात ऑब्जेक्ट उड़ता हुआ नजर आया था, जिसे यूएस मिलिट्री ने मार गिराया। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इसको लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, 'कनाडाई और अमेरिकी विमान साथ आए और एक यूएस एफ-22 ने ऑब्जेक्ट पर सफलतापूर्वक शूट किया।

    ट्रूडो ने कहा कि युकोन में कनाडाई सेना अब 'ऑब्जेक्ट के मलबे को रिकवर करेगी और उसकी जांच करेगी।' उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ हालिया घुसपैठ पर चर्चा की गई है।

    2035 तक अपने परमाणु हथियारों की संख्या तीन गुना करके 900 करने की योजना बना रहा चीन: रिपोर्ट

    Earthquake in Turkey: तुर्किये में फिर आया भूकंप, जानें इस बार कितनी रही तीव्रता