Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US senators on Twitter: अमेरिकी सांसदों ने ट्विटर में हुए परिवर्तनों पर व्यक्त की चिंता, FTC को लिखा पत्र

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Fri, 18 Nov 2022 05:40 AM (IST)

    अमेरिकी सीनेटरों के एक समूह ने एलन मस्क द्वारा ट्विटर में किए गए परिवर्तनों को लेकर चिंता व्यक्त की है। इस मामले को लेकर सीनेटरों ने देश के एंटीट्रस्ट नियामक से अपील की है। सीनेटरों ने नियामक को प्लेटफॉर्म की निगरानी करने के लिए आग्रह किया है।

    Hero Image
    अमेरिकी सांसदों ने ट्विटर में हुए परिवर्तनों पर व्यक्त की चिंता, FTC को लिखा पत्र

    वाशिंगटन, एएनआइ। अमेरिकी सीनेटरों के एक समूह ने एलन मस्क द्वारा ट्विटर में किए गए परिवर्तनों को लेकर चिंता व्यक्त की है। इस मामले को लेकर सीनेटरों ने देश के एंटीट्रस्ट नियामक से अपील की है। सीनेटरों ने नियामक को प्लेटफार्म की सहमति आदेश और उपभोक्ता गोपनीयता कानूनों के अनुपालन की निगरानी करने के लिए आग्रह किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FTC की अध्यक्ष लीना खान को लिखा पत्र

    ट्विटर से जुड़े इस मामले को लेकर संघीय व्यापार आयोग (FTC) की अध्यक्ष लीना खान को पत्र भेजा गया है। पत्र में कहा गया है, 'हम अपने उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा और बचाव के लिए ट्विटर की गंभीर, जानबूझकर उपेक्षा के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं। संघीय व्यापार आयोग (एफटीसी) से आग्रह करते हैं कि ट्विटर की सहमति आदेश या हमारे उपभोक्ता संरक्षण कानूनों के अन्य किसी भी उल्लंघन की जांच करें।' इस पत्र पर रिचर्ड ब्लूमेंथल और एलिजाबेथ वॉरेन सहित सात डेमोक्रेटिक सीनेटरों ने हस्ताक्षर किए हैं।

    एलन मस्क द्वारा किए गए बदलाव को लेकर शिकायत

    अमेरिकी सीनेटरों ने दावा किया कि ट्विटर के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने खतरनाक कदम उठाए हैं, जिसने प्लेटफार्म की अखंडता और सुरक्षा को कमजोर कर दिया है। पत्र में लिखा गया, 'हाल के सप्ताहों में, ट्विटर के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने खतरनाक कदम उठाए हैं, जिसने मंच की अखंडता और सुरक्षा को कम कर दिया है, और स्पष्ट चेतावनी के बावजूद नई सुविधाओं की घोषणा की है कि धोखाधड़ी, घोटाले और खतरनाक प्रतिरूपण के लिए इन परिवर्तनों का दुरुपयोग किया जाएगा।'

    कर्मचारियों के इस्तीफे का भी उल्लेख

    बता दें कि पत्र में हाल ही में छंटनी और इस्तीफों का भी उल्लेख किया गया है, जिसने पिछले महीने मस्क के ट्विटर पर आने के बाद से कंपनी को प्रभावित किया है। उन्होंने दावा किया कि कंपनी के अन्य प्रमुख पहलुओं की अवहेलना करते हुए मस्क ने केवल बढ़ते मुनाफे को प्राथमिकता दी है।

    ये भी पढ़ें: यूजर ने पूछा- क्या फिर बनेंगे Twitter के सीईओ? को-फाउंडर जैक डोर्सी ने दिया ये जवाब

    ये भी पढ़ें: ट्विटर को जल्द मिलेगा नया लीडर, Elon Musk ने ट्वीट कर की घोषणा

    comedy show banner
    comedy show banner