यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए मोदी के किसी भी प्रयास का समर्थन करेंगे: अमेरिका
अमेरिका ने कहा है कि वह यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किसी भी प्रयास का समर्थन करेंगे। उन्होंने यह बात तब कही जब उनसे पूछा गया कि क्या यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए मोदी रूसी राष्ट्रपति पुतिन को राजी कर सकते हैं।

वाशिंगटन, पीटीआइ। अमेरिका ने कहा है कि यूक्रेन में युद्ध खत्म करने के किसी भी प्रयास का वह स्वागत करेगा। व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जान किर्बी ने यह बात उस समय कही, जब उनसे पूछा गया कि क्या यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोई प्रयास कर सकते हैं या वे रूसी राष्ट्रपति पुतिन को इसके लिए राजी कर सकते हैं।
मैं मोदी के किसी भी प्रयास का समर्थन करूंगा
गौरतलब है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पिछले दिनों रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित रूसी नेताओं के साथ बातचीत की थी। दैनिक प्रेस कान्फ्रेंस में किर्बी ने कहा कि मुझे लगता है कि पुतिन के पास युद्ध को रोकने के लिए अभी भी समय है। मैं प्रधानमंत्री मोदी के किसी भी प्रयास का समर्थन करूंगा। अमेरिका ऐसे किसी भी प्रयास का स्वागत करेगा, जिससे यूक्रेन में चल रही लड़ाई खत्म हो सके।
यह भी पढ़ें: एलन मस्क के मालिक बनने के बाद Twitter पर बढ़े LGBTQ समुदाय के खिलाफ नफरती मैसेज
यूक्रेन की स्थिति के लिए पुतिन जिम्मेदार
किर्बी ने कहा कि यूक्रेन के लोग जिस स्थिति से गुजर रहे हैं, उसके लिए केवल पुतिन ही जिम्मेदार हैं। पिछले साल शंघाई सहयोग संगठन के ताशकंद में शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ने पुतिन से कहा था कि आज का युग युद्ध का नहीं है और मैंने इसके बारे में आपसे काल पर बात की है। आज हमें इस बारे में बात करने का अवसर मिलेगा कि शांति के रास्ते पर हम कैसे प्रगति कर सकते हैं। उनके इस बयान का अमेरिका ने स्वागत किया था और यूरोप में इसकी काफी चर्चा हुई थी।
यूक्रेन में हो रही तबाही को रोक सकते हैं पुतिन
किर्बी ने कहा है कि यूक्रेन में हो रही तबाही के लिए पुतिन जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेनी लोगों के साथ क्या हो रहा है, इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति व्लादिमीर पुतिन हैं और वह इसे अभी रोक सकते हैं। हालांकि ऐसा करने के बजाय, वह क्रूज मिसाइलों को ऊर्जा और बिजली के बुनियादी ढांचे में दाग रहे हैं। वह यूक्रेन के बुनियादी ढांचे को नष्ट कर रहे हैं, जिससे यूक्रेनी लोगों की मुसीबत और बढ़े।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।