तो चीन ने ही फैलाया था कोरोना! ट्रंप ने वुहान लैब पर किया बड़ा खुलासा, रिपोर्ट जारी कर दिए 5 सबूत
चीन पर टैरिफ का चाबुक चलाने के बाद अमेरिका ने ड्रैगन को घेरने का नया तरीका खोज निकाला है। अमेरिका की सरकारी वेबसाइट पर कुछ डेटा पब्लिश किया गया है जिसमें कोरोना वायरस को लेकर चीन से सवाल पूछे गए हैं। इस वेबसाइट के फ्रंट पर डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर लगी है। साथ ही कोरोना की उत्पत्ति चीन की वुहान लैब से होने के कई सबूत पेश किए गए हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर की खबरें पिछले काफी समय से सुर्खियां बटोर रही हैं। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ने एक और नया मुद्दा छेड़ दिया है। अमेरिका की सरकारी वेबसाइट पर एक रिपोर्ट पब्लिश की गई है, जिसमें अमेरिका ने कोरोना वायरल से जुड़े सवालों को लेकर चीन की वुहान लैब पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
2019 में कोरोना महामारी के दौरान अमेरिकी सरकार ने Covid.gov नामक वेबसाइट शुरू की थी, जिस पर वैक्सीन और टेस्टिंग से जुड़ी दी जाती थी। अब अचानक से इस वेबसाइट का लुक पूरी तरह से बदल चुका है।
यह भी पढ़ें- कनाडा में भारतीय छात्रा की मौत से हड़कंप, बस स्टॉप पर मारी गोली; सामने आई हत्या की वजह
बाइडन प्रशासन को घेरा
वेबसाइट पर डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी सी तस्वीर लगी है, जिस पर लिखा है 'लैब लीक'। इसी के साथ सवाल पूछा गया कि कोरोना वायरस कहां से आया? इस रिपोर्ट में पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार एंतोनी फौसी पर भी निशाना साधा गया है।
वुहान लैब का नक्शा जारी
Covid.gov की वेबसाइट पर चीन की वुहान लैब को लेकर भी सवाल खड़े किए गए हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार विहान में कोरोना का पहला मामला मिला था। साथ ही चीन की SARS रिसर्च लैब में का एक नक्शा भी साझा किया गया है।
Covid.gov वेबसाइट पर मौजूद चीन की वुहान लैब का नक्शा। फोटो- Covid.gov
रिपोर्ट के 5 पॉइंट
- कोरोना वायरस में एक जैविक विशेषता मिली है, जो प्रकृतिक रूप से उपलब्ध नहीं है।
- पिछली महामारियां जानवरों से इंसान में फैलती थीं, तो वहीं कोरोना के पहले मामले की शुरुआत इंसानों से ही हुई।
- चीन के वुहान में स्थित SARS लैब का पुराना इतिहास रहा है कि वहां 'अपर्याप्त जैव सुरक्षा स्तरों' पर शोध किया जाता रहा है।
- कोरोना वायरस फैलने से 5 महीने पहले ही वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (WIV) के रिसर्चर कोरोना जैसे लक्षणों से पीड़ित थे।
- कोरोना अगर प्राकृतिक महामारी होती तो इसकी उत्पत्ति की खोज विज्ञान कर लेता, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो सका है।
CIA ने किया था दावा
अमेरिकी वेबसाइट के इन दावों ने कॉन्सपिरेसी थ्योरी को बल दे दिया है। इस थ्योरी को पहले ही खारिज किया जा चुका है। हालांकि कोरोना वायरस कहां से आया? यह सवाल अभी भी राज बना हुआ है। अमेरिकी खुफिया एजेंसी (CIA) ने कोरोना की उत्पत्ति चीन की वुहान लैब से होने का संदेह जताया था। हालांकि चीन इन आरोपों को सिरे से खारिज कर चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।