Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा में भारतीय छात्रा की मौत से हड़कंप, बस स्टॉप पर मारी गोली; सामने आई हत्या की वजह

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Sat, 19 Apr 2025 09:15 AM (IST)

    कनाडा से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही भारतीय छात्रा को किसी ने गोली मार दी। गोली सीधा उसके सीने में लगी और उसकी मौत हो गई। मृतक छात्रा का नाम हरसिमरत कौर है। टोरंटो में स्थित भारतीय दूतावास ने इस घटना की जानकारी दी है। वहीं पुलिस ने भी हत्या की वजह सामने रखी है।

    Hero Image
    हरसिमरत रंधावा की फाइल फोटो- सोशल मीडिया

    न्यूयॉर्क, पीटीआई। कनाडा में एक भारतीय छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। छात्रा की उम्र 21 साल थी। वो घर से निकली और बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान छात्रा के सामने से एक कार गुजरी, जिसमें बैठे शख्स ने उस पर गोली चला दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक छात्रा का नाम हरसिमरत रंधावा है, जो कनाडा के ओंटारियों में स्थित मेहॉक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थीं। हैमिल्टन पुलिस इस हत्या की जांच कर रही है।

    क्या है हत्या की वजह?

    हरसिमरत रंधावा की हत्या की जानकारी साझा करते हुए टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने बताया कि हैमिल्टन के ओंटारियो में भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की मौत से हमें काफी दुख हुआ है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि हरसिमरत निर्दोष थीं, वो एक गैंगवॉर का शिकार हो गईं।

    यह भी पढ़ें- यमन पीछे नहीं हटेगा...अमेरिकी एयर स्ट्राइक के बाद हूतियों का बड़ा बयान, क्या मिडिल ईस्ट में बिगड़ेंगे हालात?

    ऐसे लगी गोली

    स्थानीय पुलिस के अनुसार हरसिमरत जिस बस स्टेशन पर खड़ी बस का इंतराजर कर रही थीं, वहां अचानक दो गुटों में गोलीबारी शुरू हो गई। दो गाड़ियां एक-दूसरे पर गोली चलाने की कोशिश कर रही थीं और गलती से यह गोली हरसिमरत को जा लगी।

    भारतीय दूतावास ने दी जानकारी

    हरसिमरत रंधावा अंजाने में इस घटना का शिकार हुईं और उनकी मौत हो गई। मामले की जांच जारी है। टोरंटो स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि हरसिमरत के परिवार के साथ संपर्क में बना हुआ है। उनकी सभी जरूरतों का ध्यान रखा जा रहा है। इस मुश्किल समय में हम उनके परिवार के साथ हैं।

    कब हुई वारदात?

    हैमिल्टन पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि शाम को तकरीबन 7:30 बजे हमें इस हत्याकांड की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा हरसिमरत रंधावा बेसुध हालत में थीं और गोली उनके सीने में लगी थी। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

    जांच कर रही पुलिस

    पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक की, जिसमें पता चला कि काली कार में बैठे किसी शख्स ने हरसमिरत पर गोली चलाई और मौके से फरार हो गया। इस घटना में किसी और के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- पाक और चीन सीमा पर घुसपैठ और तस्करी होगी नाकाम, लेजर एंटी-ड्रोन सिस्टम की बढ़ेगी संख्या