Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमन पीछे नहीं हटेगा...अमेरिकी एयर स्ट्राइक के बाद हूतियों का बड़ा बयान, क्या मिडिल ईस्ट में बिगड़ेंगे हालात?

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Sat, 19 Apr 2025 08:15 AM (IST)

    यमन के ईसा तेल बंदगाह पर अमेरिकी एयर स्ट्राइक के बाद मध्य पूर्व एक बार फिर चर्चा में है। अमेरिकी हमले में 74 लोगों के मारे जाने की खबर है। अमेरिकी सेना ने हूतियों को कमजोर करने के लिए हवाई हमले किए। मगर हूती विद्रोही किसी भी कीमत पर हार मानने को तैयार नहीं है। उन्होंने अमेरिका और इजराइल को चेतावनी देते हुए जंग जारी रखने का एलान किया है।

    Hero Image
    यमन के हूती विद्रोही। फाइल फोटो- सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यमन पर अमेरिकी एयर स्ट्राइक के बाद हूती विद्रोहियों का गुस्सा बुरी तरह से फूट पड़ा है। हूतियों ने अमेरिका और इजराइल को खुलेआम चुनौती देते हुए जंग जारी रखने का एलान किया है। हूती विद्रोहियों का कहना है कि वो अमेरिका और इजराइल के खिलाफ अपनी सैन्य कार्रवाई नहीं रोकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयर स्ट्राइक पर क्या बोले हूती?

    सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार हूती नियंत्रित सशस्त्र बलों ने कहा कि जब तक इजराइल पर गाजा का आक्रमण बंद नहीं हो जाता और गाजा में की गई घेराबंदी नहीं पूरी तरह से नहीं हटा ली जाती, तब तक यमन फिलिस्तीनी लोगों के समर्थन में अपना अभियान जारी रखेगा।

    यह भी पढ़ें- पाक और चीन सीमा पर घुसपैठ और तस्करी होगी नामकाम, लेजर एंटी-ड्रोन सिस्टम की बढ़ेगी संख्या

    अमेरिकी एयर स्ट्राइक पर बयान देते हुए हूती विद्रोहियों ने कहा कि इस आक्रामकता से टकराव और बढ़ेगा। यमन किसी भी हालत में पछे नहीं हटेगा। बता दें कि यमन पर की गई अमेरिकी एयर स्ट्राइक में 74 लोगों की मौत हो गई है।

    CENTCOM ने की हमले की पुष्टी

    अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका ने गुरुवार की देर रात (18 अप्रैल 2025) को यमन के ईसा तेल बंदरगाह पर बमबारी कर दी। इस हमले में 74 लोगों की मौत हो गई और 171 लोग घायल हो गए। अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने भी इस हमले की पुष्टी की है।

    CENTCOM ने शेयर किया पोस्ट

    CENTCOM का कहना है कि हूती विद्रोहियों को ईरान का समर्थन प्राप्त है। इसे कमजोर करने के लिए अमेरिका ने हूतियों पर हमला किया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए CENTCOM ने लिखा कि आज अमेरिकी सेना ने ईरान समर्थित हूती आतंकवादियों के ऊर्जा स्रोतों को खत्म करने के लिए कड़ी कार्रवाई की।

    कई बार हो चुके हैं हमले

    बता दें कि अमेरिका मार्च से ही हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले कर रहा है। अमेरिका लगातार यमन की तेल रिफाइनरियों, हवाई अड्डों और मिसालइलों को निशाना बना रहा है। वहीं, हूती विद्रोही भी अक्सर लाल सागर में अमेरिकी जहाजों पर हमले करते हैं।

    यह भी पढ़ें- भारत की ताकत के आगे झुके पाकिस्तान-श्रीलंका, त्रिंकोमली में होने नौसैनिक अभ्यास को किया रद