Move to Jagran APP

भारत में Visa इंतजार के समय को खत्म करने के लिए पूरी ताकत लगा रहा है अमेरिका, उठाए गए कदम

America News वीजा सेवाओं की उप सहायक सचिव जूली स्टफट ने कहा कि भारत उन बहुत कम देशों में से एक था जहां कोरोना वायरस से संबंधित यात्रा प्रतिबंध हटाए जाने के बाद अमेरिकी वीजा के लिए आवेदनों में बहुत तेजी देखी गई। इसे लेकर कदम उठाए गए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyPublished: Wed, 18 Jan 2023 11:39 AM (IST)Updated: Wed, 18 Jan 2023 11:39 AM (IST)
भारत में Visa इंतजार के समय को खत्म करने के लिए पूरी ताकत लगा रहा है अमेरिका, उठाए गए कदम
America putting its energy to eliminating visa wait times in India

वॉशिंगटन। America Visa Policy: भारत में वीजा के लिए लगने वाले लंबे इंतजार के समय को खत्म करने के लिए अमेरिका पूरी ताकत लगा रहा है। एक वरिष्ठ अमेरिकी वीजा अधिकारी के अनुसार, "अमेरिका इसमें अपनी पूरी ऊर्जा लगा रहा है।" इसमें देश में कांसुलर अधिकारियों का एक कैडर भेजना और भारतीय वीजा आवेदकों के लिए जर्मनी और थाईलैंड तक अपने अन्य विदेशी दूतावास खोलना शामिल है। वीजा सेवाओं की उप सहायक सचिव जूली स्टफट ने कहा कि भारत उन बहुत कम देशों में से एक था, जहां कोरोना वायरस से संबंधित यात्रा प्रतिबंध हटाए जाने के बाद अमेरिकी वीजा के लिए आवेदनों में बहुत तेजी देखी गई।

loksabha election banner

वेटिंग टाइम है लंबा

पहली बार वीजा आवेदकों के लिए लंबी प्रतीक्षा अवधि को लेकर भारत में चिंताएं बढ़ रही हैं। खासकर बी1 (बिजनेस) और बी2 (पर्यटक) श्रेणियों के तहत आवेदन करने वालों के लिए समय बढ़ा है। भारत में पहली बार बी1/बी2 वीजा आवेदकों की प्रतीक्षा अवधि पिछले साल अक्टूबर में करीब तीन साल थी।

सबसे ज्यादा वीजा ऑपरेशन्स अमेरिका के पास

जूली स्टफट ने एक साक्षात्कार में कहा कि अभी दुनिया भर में वीजा संचालन का सामान्यीकरण सर्वोच्च प्राथमिकता है। पूरी दुनिया में अमेरिका का वीजा ऑपरेशन सबसे बड़ा है। हमारे पास कई अलग-अलग प्रकार के वीजा हैं, जिनकी हमें भारत में सेवा करने की आवश्यकता है। उनमें से प्रमुख छात्रों, तकनीकी कर्मचारियों, अप्रवासियों के लिए वीजा हैं, जो अमेरिका में स्थायी रूप से जा रहे हैं, और चालक दल के सदस्य हैं।

वर्क वीजा का समय घटकर दो महीने हुआ

अमेरिका ने इन सबसे बड़ी श्रेणी के अपवाद के साथ विजिटर वीजा पर काम किया है, जिसके लिए साक्षात्कार की जरूरत है। जूली ने कहा कि इस साल उन वीजा प्रकारों के जरिए काम करने में अमेरिका ने काफी प्रगति की है। वर्क वीजा- जैसे एच-1बी और एल1 वीजा के लिए साक्षात्कार के लिए प्रतीक्षा समय 18 महीने से घटकर लगभग 60 दिन हो गया है।

ये है लक्ष्य

एक वीजा श्रेणी में प्रतीक्षा समय अभी भी 400 दिनों से अधिक है। मगर, यह पहले की तुलना में बहुत कम है। यह हर दिन बेहतर होता जा रहा है, फिर भी 400 दिन स्वीकार्य नहीं हैं। स्टफट ने कहा कि इस साल सभी वीजा श्रेणियों के लिए प्रतीक्षा समय 120 कैलेंडर दिनों का हासिल करना उनका लक्ष्य है।

ये भी पढ़ें:

US: 2024 के अमेरिकी चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रम्प तैयार, दक्षिण कैरोलिना से 28 जनवरी को करेंगे अभियान की शुरुआत

PAK Food Crisis: आर्थिक तंगी से जूझ रहा है PAK, विश्व बैंक ने कहा -दक्षिण एशिया की है सबसे कमजोर अर्थव्यवस्था


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.