Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाइट हाउस में अपना कार्यकाल नहीं पूरा करेंगी मेलानिया ट्रंप, जानिए इस दावे में कितनी सच्चाई

    अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को शानदार जीत मिली है। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के निवर्तमान में राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिलने के लिए व्हाइट पहुंचे थे। इस दौरान मेलानिया ट्रंप उनके साथ नहीं रहीं। मेलानिया ने व्हाइट हाउस के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया था। उनके इस फैसले के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया।

    By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Thu, 14 Nov 2024 07:09 PM (IST)
    Hero Image
    डोनाल्ड ट्रंप एवं साथ में उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली: अमेरिका की निवर्तमान प्रथम महिला जिल बाइडेन के व्हाइट हाउस के निमंत्रण को मेलानिया ट्रंप ने बुधवार को अस्वीकार कर दिया। मेलानिया ट्रंप के इस फैसले के बाद अटकले लगाई जाने लगी कि वह व्हाइट हाउस में नहीं रहेंगी। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मेलानिया ट्रंप अपने बेटे के साथ अधिकांश समय न्यूयॉर्क में व्यतीत करेंगी। अगर ऐसा होता है तो ये परंपराओं के विपरीत होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिका में किसी भी राष्ट्रपति की पत्नी को व्हाइट हाउस में रहना होता है और अपने काम-काज का निर्वहन करना होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मेलानिया ट्रंप ने पिछले 4 सालों में फ्लोरिडा में कई नए दोस्त बनाए हैं। अमेरिका की फर्स्ट लेडी भले ही वॉशिंगटन के व्हाइट हाउस में ना रहें, लेकिन वे अपने काम-काज में शामिल जरूर होंगी। इसी के साथ कहा जा रहा है कि वह तमाम मुख्य आयोजनों में भी हिस्सा लेंगी। इस बात की भी संभावना है कि अगले 4 सालों में वह व्हाइट हाउस से दूरी बनाकर रखेंगी।

    पारंपरिक बैठक से मलानिया ने बनाई दूरी

    बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिलने पहुंचे थे। इस खास पारंपरिक बैठक के लिए जो बाइडेन और उनकी पत्नी एवं अमेरिका की पहली महिला जिल बाइडेन ने ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप को निमंत्रण भेजा था।

    दरअसल, अमेरिका में सालों से परंपरा चलती आ रही है कि नव-निर्वाचित राष्ट्रपति को वर्तमान राष्ट्रपति व्हाइट हाउस बुलाने के लिए न्योता भेजते हैं। इस खास मीटिंग को शांतिपूर्वक सत्ता सौंपने की शुरुआत के तौर पर देखा जाता रहा है। हालांकि, इस बैठक में मेलानिया के ना शामिल होने की खबरों के बाद व्हाइट हाउस का एक बयान भी समाने आया। इस बयान में बताया गया कि अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने अपने हाथों पत्र लिखकर मेलानिया ट्रंप को न्योता भेजा था, हालांकि उन्होंने इस बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया था। इसके पीछे की वजह उन्होंने एक किताब लॉन्च कार्यक्रम में शिरकत करने को बताया था।

    चुनाव में भी सक्रिय नजर नहीं आईं मेलानिया

    उल्लेखनीय है कि अक्टूबर में अमेरिका में एक समाचार चैनल को दिए गए साक्षात्कार में डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने कहा था, "मैं चिंतित नहीं हूं क्योंकि इस बार स्थिति अलग है। मेरे पास बहुत अधिक अनुभव और बहुत अधिक ज्ञान है। मैं पहले भी व्हाइट हाउस में रह चुकी हूं। जब आप अंदर जाते हैं, तो आपको पता होता है कि क्या उम्मीद करनी है।" सबसे खास बात है कि मेलानिया ट्रंप साल 2024 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भी खास एक्टिव नजर नहीं आईं। इतना ही नहीं इसी साल जुलाई के महीने में मेलानिया ट्रंप ने रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में भी डोनाल्ड ट्रंप का परिचय नहीं कराया था।

    यह भी पढ़ेंः 'ये देश हमारा है, गोरे इंग्लैंड जाओ...', अब कनाडावासियों को धमकी देने लगे खालिस्तान समर्थक; क्या करेंगे ट्रूडो?