US Presidential Election: राष्ट्रपति बाइडन के जन्मदिन पर डोनाल्ड ट्रंप ने जारी की अपनी हेल्थ रिपोर्ट, खुद को बताया फिट
राष्ट्रपति जो बाइडन की 81वीं जन्मतिथि पर सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी हेल्थ रिपोर्ट कार्ड जारी कर खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से एकदम फिट होने का दावा किया है। ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनने की दौड़ में अन्य दावेदारों से काफी आगे हैं। 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए मजबूत दावेदारी जताई है।
एपी, न्यूयार्क। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के 81वीं जन्मदिन पर सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना स्वास्थ्य रिपोर्ट कार्ड जारी कर खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से एकदम फिट होने का दावा किया है। 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए मजबूत दावेदारी जताते हुए ट्रंप ने अपरोक्ष रूप से बाइडन के स्वास्थ्य पर सवाल खड़ा किया है।
शारीरिक और मानसिक रूप से फिट
77 वर्षीय ट्रंप द्वारा इंटरनेट मीडिया पर जारी स्वास्थ्य रिपोर्ट में दावे के समर्थन में वजन, बीपी, कोलेस्ट्रॉल स्तर व अन्य परीक्षणों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट में 2021 से ट्रंप के चिकित्सक रहे डा. ब्रुस ए. एरोनवाल्ड का हवाला देते हुए कहा गया है कि उन्होंने सितंबर में ट्रंप की जांच की थी, जिसमें उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से फिट पाया। उन्होंने कहा, "वह अपनी चुनावी व्यस्तता के बीच स्वस्थ आहार लेने के साथ नियमित व्यायाम करते हैं।
खुद को बेहतर बताने की कोशिश
आगामी राष्ट्रपति चुनाव से पहले बाइडन की उम्र व अगले चार साल स्वस्थ रहने को लेकर उठ रहे सवालों के बीच ट्रंप ने अपनी स्वास्थ्य रिपोर्ट जारी कर खुद को बेहतर बताने की कोशिश की है। ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनने की दौड़ में अन्य दावेदारों से काफी आगे हैं।
ट्रंप के सह प्रतिवादी की बांड रद करने पर सुनवाई
2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम को पलटने की कोशिश के जॉर्जिया मामले में अटलांटा जज पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सह प्रतिवादी हरिसन फ्लॉयड की बांड रद करने को लेकर सुनवाई करेंगे। आरोप है कि फ्लाई बांड की शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं। फ्लॉयड उन लोगों में शामिल हैं, जिन्हें ट्रंप के साथ साजिश में शामिल होने में आरोपित किया गया है। बाद में फ्लॉयड समेत चार लोगों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।