Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Joe Biden Xi Jinping Meet: फिर मिलेंगे जो बाइडन और शी जिनपिंग, पिछले हफ्ते हुई थी दोनों नेताओं की मुलाकात

    By AgencyEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 21 Nov 2023 04:36 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एक बार फिर मुलाकात होने वाली है। पिछले हफ्ते ही अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में दोनों नेताओं की द्विपक्षीय वार्ता हुई थी। पिछले हफ्ते हुई बैठक में दोनों देशों ने सैन्य संचार को दोबारा स्थापित करने पर रजामंदी दिखाई। पिछले कुछ सालों से अमेरिका और रूस के रिश्तों में दरार काफी बढ़ चुकी है।

    Hero Image
    जो बाइडन और शी जिनपिंग की एक बार फिर मुलाकात होने वाली है।(फोटो सोर्स: एपी)

    रॉयटर्स, वॉशिंगटन। Xi Jinping Joe Biden Meeting। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एक बार फिर मुलाकात होने वाली है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने यह जानकारी दी है। हालांकि, बैठक की तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले हफ्ते ही अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में दोनों नेताओं की द्विपक्षीय वार्ता हुई थी। पिछले हफ्ते हुई बैठक में दोनों देशों ने सैन्य संचार को दोबारा स्थापित करने पर रजामंदी दिखाई।

    बाइडन-जिनपिंग ने चार घंटे तक की बात

    वहीं, दोनों ही देश अपने रिश्तों को सुधारने और अवैध फेंटेनाइल से निपटने के लिए भी सहमत हुए। अमेरिका और चीन  अवैध फेंटेनाइल से निपटने को लेकर भी सहमत हुए। बता दें कि जो बाइडन और शी जिनपिंग ने चार घंटे बातचीत करते हुए बिताए।

    बढ़ते टकराव को कम करने में जुटे दोनों देश

    पिछले कुछ सालों से अमेरिका और रूस के रिश्तों में दरार काफी बढ़ चुकी है। एक तरफ व्यापार, चीन की विस्तारवादी नीति और अमेरिका में क्षेत्र में दाखिल हुए चीनी जासूसी गुब्बारे जैसे मुद्दों की वजह से दोनों देशों के बीच रिश्ते काफी बिगड़ चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: Biden Jinping Meet: तनाव के बीच बाइडन-चिनफिंग की मुलाकात, अवैध फेंटेनाइल पर रोक और फिर से सैन्य वार्ता पर बनी सहमती