Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आपसे ज्यादा तो आपकी पत्नी समझदार हैं', ट्रंप ने शपथ के बाद जमकर की उषा वेंस की तारीफ; जानिए JD Vance से जुड़ा वो किस्सा

    सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वेंस के शपथ ग्रहण समारोह में गुलाबी रंग का कोट पहने उषा वेंस बहुत खुश दिखाई दीं। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ट्रंप ने उषा वेंस की जमकर तारीफ भी की और उन्हें जेडी से भी ज्यादा समझदार बताया। उषा वेंस एक भारतीय अप्रवासी माता-पिता की संतान हैं। उषा के माता-पिता आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले के निवासी थे।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Tue, 21 Jan 2025 11:59 PM (IST)
    Hero Image
    उषा वेंस अमेरिका की पहली भारतीय मूल की सेकेंड लेडी बनीं (फोटो: रॉयटर्स)

    पीटीआई, वाशिंगटन। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अपने भाषण में डोनाल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भारतीय मूल की पत्नी उषा वेंस की जमकर तारीफ की। उन्होंने ये भी कहा कि वे उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में उषा वेंस को चुनते, क्योंकि उषा, जेडी से भी ज्यादा समझदार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि हालांकि, उत्तराधिकार का नियम ऐसे काम नहीं करता। जेडी वेंस के अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही उनकी पत्नी उषा वेंस अमेरिका की पहली भारतीय मूल की सेकेंड लेडी बन गई।

    वेंस दंपती के तीनों बच्चे पहुंचे

    • सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह में गुलाबी रंग का कोट पहने उषा वेंस बहुत खुश दिखाई दीं। इस दौरान वेंस दंपती के तीनों बच्चे भी मौजूद रहे। शपथ ग्रहण के बाद अपने संबोधन में ट्रंप ने अपनी पूरी टीम की तारीफ की, खासकर जेडी वेंस की।

    डोनाल्ड ट्रंप ने की तारीफ

    (फोटो: रॉयटर्स)

    • ट्रंप ने कहा कि मैं लंबे समय से जेडी को देख रहा हूं। मैंने ओहायो से सीनेटर पद के लिए भी इनका समर्थन किया था। वह एक अच्छे और बहुत ही समझदार सीनेटर रहे। हालांकि, उनसे ज्यादा समझदार उनकी पत्नी हैं।
    • ट्रंप के इतना कहते ही पूरा कैपिटल रोटुंडा हाल हंसी के ठहाकों से गूंज उठा। उषा वेंस एक भारतीय अप्रवासी माता-पिता की संतान हैं। उषा के माता-पिता आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले के निवासी थे, जो बेहतर करियर की तलाश में अमेरिका चले गए और फिर वहीं बस गए। उषा वेंस का जन्म कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में हुआ।

    उषा वेंस के धर्म पर गूगल सर्च

    गूगल ट्रेंड्स के डाटा से पता चलता है कि डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण के कुछ दिन पहले से ही उषा वांस के धर्म को लेकर सर्च किया जा रहा था। 20 जनवरी को 'उषा वांस का धर्म' कीवर्ड सर्च में टॉप पर था।

    सबसे अधिक सर्च संयुक्त राज्य अमेरिका से किया गया। उसके बाद लिस्ट में कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, यूके और भारत का स्थान रहा। इसके अलावा 'जेडी वांस की पत्नी का धर्म', 'जेडी वांस की पत्नी उषा' और 'वांस कौन सा धर्म है' भी काफी सर्च किया गया।

    यह भी पढ़ें: कौन हैं मार्को रूबियो? ट्रंप कैबिनेट में पहली नियुक्ति, चीन और पाकिस्तान से नहीं बनती