'टैरिफ में कमी करने जा रहा भारत', दो अप्रैल से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति का दावा; पूछा- पहले क्यों नहीं किया ऐसा?
अमेरिका दो अप्रैल से दुनिया के कई देशों पर पारस्परिक टैरिफ लगाने जा रहा है। ट्रंप की इस नीति के बाद वैश्विक व्यापार में एक नया मोड़ देखने को मिल सकता है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक पीसी के दौरान कहा कि उन्होंने सुना है कि भारत अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ में भारी कटौती करने पर विचार कर रहा है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका दुनिया के कई देश पर 02 अप्रैल के भारी पारस्परिक टैरिफ लगाने जा रहा है। इसके बाद वैश्विक व्यापार में एक बड़ी उथल-पुथल देखने मिल सकती है। ट्रंप के टैरिफ वाले फैसले का भारत पर भी सीधा असर पड़ेगा। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने मंगलवार को भारत को लेकर एक बड़ी बात कही।
मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने सुना है कि भारत अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ में भारी कटौती करने पर विचार कर रहा है। ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि मैंने कुछ समय पहले ही सुना है कि भारत अपने टैरिफ में भारी कटौती करने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि ऐसा काफी पहले क्यों नहीं किया।
ट्रंप के फैसले का भारत पर भी होगा असर
अमेरिकी राष्ट्रपति की ये टिप्पणी ऐसे समय पर आई है, जब एक दिन बाद वह दुनिया के कई देशों पर पारस्परिक टैरिफ लागू करने जा रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप की इस नीति ने दुनिया के कई देशों को चिंतित कर दिया है। अमेरिका जिन देशों पर पारस्परिक टैरिफ लगाने जा रहा है, उनमें भारत का भी नाम शामिल है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमेशा से कहा है कि भारत अमेरिकी वस्तुओं पर काफी टैरिफ लगाता है।
'भारत कृषि सामग्री पर लगाता है ज्यादा टैरिफ'
- बता दें कि व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि भारत अमेरिकी कृषि उत्पादों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाता है। इससे अमेरिकी उत्पादों का विदेशी बाजारों तक पहुंचना काफी कठिन हो जाता है।
- लेविट ने कहा कि कई देश काफी लंबे समय से हमारे देश को लूट रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अन्य देशों ने अमेरिकी श्रमिकों के प्रति स्पष्ट तिरस्कार दिखाया है।
- लेविट ने कहा कि अमेरिकी कृषि उत्पादों पर भारत की ओर से 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाता है। लेविट ने यहा भी कहा कि अब समय आ गया है कि पारस्परिक आदान-प्रदान का समय आ गया है। अमेरिका अब एक ऐतिहासिक परिवर्तन करने जा रहा है, जो बुधवार से होगा।
यह भी पढ़ें: तीन मुस्लिम देशों का दौरा करने जा रहे ट्रंप, आखिर क्या है अमेरिकी राष्ट्रपति का प्लान?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।