Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भारत को नया झटका देने की तैयारी में ट्रंप, कृषि उत्पादों पर 100% टैक्स की धमकी; व्हाइट हाउस बोला- जैसे को तैसे का समय

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Tue, 01 Apr 2025 11:48 AM (IST)

    Trump threatens on agricultural tariff ट्रंप ने सत्ता संभालते ही दुनिया भर में टैरिफ वार छेड़ दिया है। ट्रंप ने चीन कनाडा और भारत से लेकर कई देशों पर 100 फीसद टैरिफ लगाया है। अब ट्रंप ने एक और नए टैरिफ की धमकी दी है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी कृषि उत्पादों पर भारत 100 प्रतिशत टैरिफ लगाता है और अब जवाबी कार्रवाई का समय है।

    Hero Image
    Trump threatens India on agricultural tariff ट्रंप ने फिर दी धमकी। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, वाशिंगटन। Trump threatens India on agricultural tariff अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता संभालते ही दुनिया भर में टैरिफ वार छेड़ दिया है। ट्रंप ने चीन, कनाडा और भारत से लेकर कई देशों पर 100 फीसद टैरिफ लगाया है। अब ट्रंप ने एक और नए टैरिफ की धमकी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के टैरिफ की आलोचना

    ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी कृषि उत्पादों पर भारत 100 प्रतिशत टैरिफ लगाता है और अन्य देशों द्वारा लगाए जाने वाले उच्च शुल्कों के कारण अमेरिकी उत्पादों का उन देशों को निर्यात करना "लगभग असंभव" हो जाता है।

    कल से अमेरिका लगाएगा जैसे को तैसा टैरिफ

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत और अन्य देशों द्वारा अमेरिकी वस्तुओं पर लगाए जाने वाले उच्च टैरिफ की बार-बार आलोचना की है। ट्रंप 2 अप्रैल को जैसे को तैसा टैरिफ (रेसिप्रोकल टैरिफ) लगाना शुरू करने की योजना बना रहे हैं, जिसके बारे में उनका कहना है कि यह अमेरिका के लिए "मुक्ति दिवस" ​​होगा।

    अमेरिका को लूट रहे कई देश

    व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने सोमवार को कहा,

    दुर्भाग्य से ये देश बहुत लंबे समय से हमारे देश को लूट रहे हैं और मुझे लगता है कि उन्होंने अमेरिकी श्रमिकों के प्रति अपनी घृणा को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित कर दिया है।

    US पर कनाडा 300 तो जापान लगाता 700% टैरिफ

    कैरोलिन लेविट ने कहा कि कई देश हमारे पर गलत टैक्स लगाते हैं। अमेरिकी डेयरी पर यूरोपीय संघ से 50% (टैरिफ) और अमेरिकी चावल पर जापान से 700% टैरिफ है। अमेरिकी कृषि उत्पादों पर भारत से 100% टैरिफ और अमेरिकी मक्खन और पनीर पर कनाडा से लगभग 300% टैरिफ है।

    उन्होंने कहा कि इससे इन बाजारों में अमेरिकी उत्पादों का आयात करना लगभग असंभव हो जाता है और इसने पिछले कई दशकों में बहुत से अमेरिकियों को व्यवसाय से बाहर और बेरोजगार कर दिया है।

    ट्रंप बोले- ये टैरिफ गेम चेंजर होंगे

    कई देशों द्वारा लगाए गए उच्च टैरिफ की बात करते हुए लेविट ने एक चार्ट दिखाया जिसमें भारत, जापान और अन्य देशों द्वारा लगाए गए टैरिफ दिखाए गए थे। चार्ट पर तिरंगे के सामने भारत द्वारा लगाए गए टैरिफ को दिखाया गया था।

    इस पर लेविट ने कहा कि यह पारस्परिकता का समय है और यह एक राष्ट्रपति के लिए ऐतिहासिक बदलाव करने का समय है, जो अमेरिकी लोगों के लिए सही है और यह बुधवार को होने जा रहा है। इस महीने की शुरुआत में, ट्रंप ने कहा था कि वर्तमान टैरिफ "अस्थायी" थे और अब मेन टैरिफ 2 अप्रैल से लगाए जाएंगे जो पारस्परिक प्रकृति के होंगे और वो हमारे देश के लिए एक बड़ा गेम-चेंजर होंगे।