Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉस एंजेलिस में भीषण आग नहीं बुझने पर भड़के ट्रंप, कहा- अधिकारी नकारा हैं, इन्हें नहीं पता कैसे काबू पाया जाए?

    लॉस एंजेलिस में लगी भीषण आग ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पारा चढ़ा दिया है। अभी तक 35 हजार एकड़ से अधिक का क्षेत्रफल आग में स्वाहा हो चुका है। 16 लोगों की जान भी गई है। मगर अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने अधिकारियों पर भड़ास निकाली और उन्हें नकारा करार दिया।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Mon, 13 Jan 2025 07:52 AM (IST)
    Hero Image
    अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। ( फाइल फोटो )

    एएनआई, वाशिंगटन। अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी भीषण आग पर काबू अभी तक नहीं पाया गया है। मरने वालों की संख्या 16 तक पहुंच गई है। अधिकारियों का कहना है कि मौत का यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आग पर काबू पाने में विफल रहने वाले अधिकारियों पर खूब भड़के। ट्रंप ने इन अधिकारियों को नकारा करार दिया।

    अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने अधिकारियों की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह अमेरिकी इतिहास की सबसे खराब आपदाओं में से एक है। लॉस एंजेलिस में आग अब भी भड़की है।

    अक्षम अधिकारियों को यह नहीं पता है कि आग पर काबू कैसे पाया जाए? हजारों शानदार घर जल गए हैं। जल्द ही कई और भी जल जाएंगे। हर जगह मौत का मंजर है। यह अमेरिका के इतिहास की सबसे खराब आपदाओं में से एक है।

    अब तक 16 लोगों की गई जान

    न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक आग की चपेट में आने से लगभग 16 लोगों की जान जा चुकी है। वही करीब दो लाख लोगों को दूसरी जगह पर भेजा गया है। लगभग 10,000 घरों को नुकसान पहुंचा है।

    मैनहट्टन से ढाई गुना अधिक क्षेत्रफल जला

    रिपोर्ट के मुताबिक सनसेट की आग पर काबू पा लिया गया है। मगर हर्स्ट में आग ने 771 एकड़ में सबकुछ तबाह कर दिया है। केनेथ में 959, ईटन में 13,690 और पैलिसेड्स में आग ने 19,978 एकड़ भूमि में मौजूद सबकुछ स्वाहा कर दिया है। अब तक लगभग 35,000 एकड़ जंगल जल चुके हैं। यह क्षेत्रफल मैनहट्टन के आकार का लगभग ढाई गुना है।

    अफवाह पर ध्यान न देने की अपील

    इस बीच कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने लोगों को दक्षिणी कैलिफोर्निया के जंगल की आग लगने की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की। एक्स पर उन्होंने लिखा कि बहुत गलत सूचनाएं हैं।

    दक्षिणी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग के बारे में तथ्य-आधारित डेटा तक जनता की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अभी-अभी एक नई साइट शुरू की है। उन्होंने यह भी कहा कि कैलिफोर्निया ने अग्निशमन बजट में कटौती नहीं की है।

    हमने अपनी अग्निशमन सेना का आकार लगभग दोगुना किया है। यह दुनिया का सबसे बड़ा हवाई अग्निशमन बेड़ा है। हमारे सत्ता में आने के बाद से कैलिफोर्निया ने वन प्रबंधन को 10 गुना बढ़ाया है।

    यह भी पढ़ें: Los Angeles में नहीं रुक रही आग की रफ्तार, खंडहरों में तब्दील इमारतें; जानिए अब तक का पूरा अपडेट


    यह भी पढ़ें: यूक्रेन ने उत्तर कोरिया के 2 सैनिकों को पकड़ा, किम जोंग के सामने जेलेंस्की ने रख दी बड़ी शर्त; आगे क्या होगा?