Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब ईरान की न्यूक्लियर साइट्स ध्वस्त कर रहा था अमेरिका, तब ट्रंप सिचुएशन रूम में बैठे कर रहे थे निगरानी, सामने आईं तस्वीरें

    व्हाइट हाउस ने डोनाल्ड ट्रंप और दूसरे शीर्ष अधिकारियों की सिचुएशन रूम में तस्वीरें शेयर कीं हैं, जब अमेरिका ने तीन ईरानी परमाणु ठिकानों - फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर हवाई हमले किए।

    By Sakshi Pandey Edited By: Sakshi Pandey Updated: Sun, 22 Jun 2025 12:19 PM (IST)
    Hero Image

    व्हाइट हाउस के सिचुएशन रूम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

    जेएनएन, डिजिटल डेस्क। इजरायल और ईरान की जंग में अब अमेरिका भी कूद गया है। रविवार (22 जून, 2025) को अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला किया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे शानदार सैन्य सफलता करार दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब ईरान के फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर अमेरिका ने हवाई हमले किए तब डोनाल्ड ट्रंप अधिकारियों के साथ सिचुएशन रूम में मैजूद थे। इसकी तस्वीरें व्हाइट हाउस ने जारी की हैं।

    तस्वीरों में ट्रंप व्हाइट हाउस के सिचुएशन रूम में मेक अमेरिका ग्रेट अगेन की लाल रंग की टोपी पहने हुए देखा जा सकता है। वो अमेरिकी हवाई हमलों पर नजर रख रहे थे।

    इसके अलावा फोटो में उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ भी दिखाई दे रहे हैं। संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष डैन केन, व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ सूजी विल्स और सीआईए निदेशक जॉन रैटक्लिफ भी सिचुएशन रूम में मौजूद थे।

    डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर दी हमले की जानकारी

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने सबसे पहले अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर घोषणा की कि अमेरिका ने ईरान के परमाणु स्थलों पर हमला किया है। 1979 में ईरानी क्रांति के बाद यह पहली बार है जब अमेरिका ने ईरान के अंदर स्थित परमाणु स्थलों पर हमला किया है। इसके कुछ घंटों बाद उन्होंने देश को संबोधित करते हुए कहा कि ईरान की प्रमुख परमाणु संवर्धन सुविधाएं पूरी तरह से नष्ट कर दी गई हैं। उन्होंने टीवी पर ओवल ऑफिस में दिए गए संबोधन में कहा, "यह हमला एक शानदार सैन्य सफलता थी।"

    'ईरान को अब शांति स्थापित करनी चाहिए'

    डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मिडिल ईस्ट को धमकाने वाले ईरान को अब शांति स्थापित करनी चाहिए। अगर वो ऐसा नहीं करता है तो अगले हमले कहीं ज्यादा बड़े होंगे और बहुत आसान होंगे। उन्होंने ईरान को धमकाते हुए कहा, "या तो शांति होगी या फिर ईरान के लिए त्रासदी होगी जो पिछले आठ दिनों में हमने नहीं देखी है। अभी भी कई टारगेट बचे हुए हैं।"

    ये भी पढ़ें: इजरायली हमले से ईरान में 865 लोगों की मौत, खामेनेई की सेना ने भी तेल अवीव समेत कई शहरों में की भीषण बमबारी; पढ़ें अपडेट

    image

    सिचुएशन रूम में अधिकारियों के साथ डोनाल्ड ट्रंप