जेलेंस्की के कपड़ों से चिढ़ गए थे ट्रंप? ओवल ऑफिस में 'तू तू मैं मैं' की ये भी है एक वजह!
अमेरिका में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीखी बहस ने हलचल मचा दी। ट्रंप ने जेलेंस्की पर युद्ध के जोखिम उठाने का आरोप लगाया और यूक्रेन को रूस से युद्ध जीतने की संभावना पर सवाल उठाए। जेलेंस्की के मिलिट्री ड्रेस को लेकर भी विवाद हुआ जबकि ट्रंप के सलाहकारों ने उन्हें व्हाइट हाउस दौरे पर सूट पहनने की सलाह दी थी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीखी बहस ने दुनिया भर का ध्यान खींचा है। मीडिया के कैमरों के सामने दोनों नेताओं के बीच की तल्खी एक अप्रत्याशित घटना बताई जा रही है।
इस बहस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ऊंची आवाज में जेलेंस्की के साथ बात की और उनपर कई आरोप भी लगाए। इस बीच दावा किया जा रहा है कि ट्रंप की नाराजगी की एक वजह जेलेंस्की के कपड़े भी हो सकते हैं।
दरअसल दोनों देशों के नेता मिनिरल डील पर हस्ताक्षर करने के लिए इकट्ठा हुए थे। इस बीच ट्रंप ने ऊंची आवाज़ में कहा, ''आप लाखों लोगों की जिंदगियां दांव पर लगा रहे हैं। आप तीसरे विश्व युद्ध का जोखिम ले रहे हैं।''
ट्रंप ने गुस्से में कह दी इतनी बड़ी बात
डोनाल्ड ट्रंप के गुस्से भरे लहजे को लेकर अमेरिकी राजनीति में खासा चर्चा हो रही है। कहा जा है कि आज तक किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस दर्जे का तल्ख रवैया अखत्यिार नहीं किया था। ट्रंप ने जेलेंस्की को कहा कि वह यूक्रेन को उसके हाल पर छोड़ देंगे। इसके अलावा ट्रंप ने यहां तक कहा दिया कि यूक्रेन रूस से जंग नहीं जीतने वाला है।
.@POTUS: "I gave you the Javelins to take out all those tanks. Obama gave you sheets... You got to be more thankful because let me tell you, you don't have the cards. With us, you have the cards — but without us you don't have any cards." pic.twitter.com/qbRctLSkA9
— Rapid Response 47 (@RapidResponse47) February 28, 2025
जेडी वेंस ने भी कहा यूक्रेनी राष्ट्रपति के साथ तल्खी भरे लफ्जों में बात करते हुए कहा, "आपके देश की जो तबाही हो रही है, उसे खत्म करने के लिए जिस तरह की डिप्लोमैसी जारी है, मैं उसकी बात कर रहा हूं। राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की मेरा मानना है कि आप ओवल ऑफिस आकर मीडिया के सामने जिस तरीके से बहस कर रहे हैं, वह अपमान करने की तरह है। यूक्रेन इस जंग में मैनपावर की समस्या से भी जूझ रहा है।''
लंबी बहस और आरोप-प्रत्यारोप के बाद ट्रंप और जेलेंस्की अलग अलग कमरों में चले गए और कुछ वक्त के बाद ओवल ऑफिस के अधिकारियों ने यूक्रेनी डेलिगेशन को व्हाइट हाउस छोड़ने के लिए कह दिया।
जेलेंस्की के ड्रेस से भी नाराज थे ट्रंप?
जेलेंस्की और ट्रंप के बीच की तू-तू मैं-मैं में को लेकर कहा जा है कि डोनाल्ड ट्रंप काफी पहले से यूक्रेन के रवैये को लेकर खफा थे। इस बीच ओवल ऑफिस में उनका गुस्सा कई वजहों से फूटा, जिसमें एक वजह जेलेंस्की की मिलिट्री ड्रेस भी हो सकती है।
यूक्रेन-रूस जंग की शुरूआत के बाद से ही जेलेंस्की मिलिट्री ड्रेस में देखे जाते रहे हैं। अमेरिकी समाचार वेबसाइट एक्सियोस ने ट्रंप के करीबी सूत्रों के हवाले से कहा है कि जेलेंस्की की मिलिट्री ड्रेस भी ट्रंप की चिढ़ की एक वजह हो सकती है।
उन्होंने कहा, "ट्रंप के सलाहकारों ने ज़ेलेंस्की की टीम को कई मौकों पर बताया कि ज़ेलेंस्की के लिए व्हाइट हाउस का दौरा करते वक्त मिलिट्री ड्रेस न पहनना ज्यादा मुफीद होगा।"
बता दें जेलेंस्की ने काले रंग की पैंट और स्वेटशर्ट और काले रंग के बूट्स पहने थे।
पत्रकार ने ड्रेस को लेकर सवाल किया तो क्या बोले जेलेंस्की?
ओवल ऑफिस में ट्रंप से मुलाकात के बीच ही अमेरिकी न्यूज़ रियल अमेरिकाज वॉइस के चीफ कॉरेसपोंडेंट ब्रायन ग्लेन ने जेलेंस्की से पूछा, “आप सूट क्यों नहीं पहनते हैं? क्या आपके पास कोई सूट है? आप देश के हाई लेवल ऑफिस का दौरा करने आए हैं। अमेरिका के बहुत से लोग आपसे खफा हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि आप ऑफिस की गरिमा का सम्मान नहीं करते।”
इस सवाल का जवाब देते हुए जेलेंस्की ने कहा, “मैं इस जंग के खत्म होते ही सूट पहनूंगा. शायद कुछ आपके जैसा या शायद उससे और बेहतर। मुझे नहीं पता। या शायद थोड़ा किफायती. देखते हैं क्या होता है।”
His wardrobe is a direct reflection of the lack of respect Zelensky has for our country. Period.
— Brian Glenn (@brianglenntv) February 28, 2025
Critics can make fun of me all they want.
I don’t care. 🇺🇸 https://t.co/tbSpf60Xsc
यह भी पढ़ें: 'अगर बम आपके सिर पर गिर जाए तो क्या होगा', जेलेंस्की के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा क्यों बोले डोनाल्ड ट्रंप?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।