'अगर बम आपके सिर पर गिर जाए तो क्या होगा', जेलेंस्की के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा क्यों बोले डोनाल्ड ट्रंप?
Trump Zelensky Clash अमेरिका पहुंचे जेलेंस्की ने ट्रंप के साथ प्रेस वार्ता में तीखी बहस की। मुद्दा रूस से युद्ध को लेकर गर्माया था जिसके बाद दोनों नेताओं में बहस छिड़ी। इसी दौरान एक सवाल के जवाब में ट्रंप का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है। ट्रंप ने पुतिन से जुड़े एक सवाल पर ऐसा जवाब दिया जो काफी वायरल हुआ।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ यूक्रेनी राष्ट्रपति की बैठक की चर्चा आज दुनिया भर में हो रही है। दरअसल, अमेरिका पहुंचे जेलेंस्की ने ट्रंप के साथ प्रेस वार्ता में तीखी बहस की। मुद्दा रूस से युद्ध को लेकर गर्माया था, जिसके बाद दोनों नेताओं में बहस छिड़ी।
इसी दौरान एक सवाल के जवाब में ट्रंप का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है।
'क्या होगा अगर बम आपके सिर पर गिर जाए?'
ओवल ऑफिस में बैठक में ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को कड़ी फटकार लगाई। इसमें रूस के साथ शांति वार्ता में यूक्रेन की स्थिति पर सवाल उठाए गए।
इस बीच जब एक रिपोर्टर ने रूस द्वारा युद्ध विराम तोड़ने की संभावना के बारे में पूछा, तो ट्रंप नाराज हो गए और उन्होंने तंज कसते हुए जवाब दिया।
ट्रंप ने रूस के ऐसे किसी भी कदम को खारिज करते हुए कहा,
क्या होगा अगर बम अभी आपके सिर पर गिर जाए? क्या होगा अगर उन्होंने युद्धविराम तोड़ दिया? मुझे नहीं पता, उन्होंने बाडन के साथ युद्धविराम क्यों तोड़ा और उन्होंने उनका सम्मान नहीं किया। उन्होंने ओबामा का सम्मान नहीं किया। लेकिन वे मेरा सम्मान करते हैं।
Reporter: What if Russia breaks the ceasefire?
— Acyn (@Acyn) February 28, 2025
Trump: What if a bomb drops on your head? You either a make a deal or we’re out. You’re not acting thankful. That’s not a nice thing. This is going to be great television pic.twitter.com/YFU8P9aXCO
ट्रंप का पुतिन को लेकर बड़ा दावा
ट्रंप ने दावा किया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने "बहुत कुछ सहा" लेकिन उनके साथ कोई सौदा नहीं तोड़ा। ट्रंप ने कहा कि वो मेरा सम्मान करते हैं और वो युद्धविराम को मानेंगे।
खनिज सौदा किए बिना लौटे जेलेंस्की
वाशिंगटन में जेलेंस्की की यात्रा का उद्देश्य यूक्रेन के दुर्लभ पृथ्वी खनिजों तक अमेरिका की पहुंच प्रदान करने वाले सौदे को अंतिम रूप देना था। ये एक ऐसा कदम जिसके बारे में ट्रंप ने कहा कि यह यूक्रेन को युद्ध समाप्त करने के करीब लाएगा। हालांकि, दोनों नेताओं में तनाव बढ़ गया और बैठक अचानक समाप्त हो गई।
बता दें कि दोनों नेताओं में टकराव तब बढ़ गया जब ट्रंप ने जेलेंस्की पर अमेरिकी सहायता का आभारी न होने का आरोप लगाया। ट्रंप ने कहा, "समस्या यह है कि मैंने आपको एक सख्त आदमी होने का अधिकार दिया है और मुझे नहीं लगता कि आप अमेरिका के बिना एक सख्त आदमी होंगे।" लेकिन अगर हम पीछे हट गए, तो आप इस लड़ाई में मुकाबला नहीं कर पाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।