अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर से टकराया विमान-दोनों नदी में गिरे, अब तक 18 शव निकाले; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में एक विमान और हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर हो गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 18 लोगों की डेड बॉडी नदी से निकाली जा चुकी है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या इससे ज्यादा बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि विमान में लगभग 64 यात्री सवार थे। विमान अमेरिकी शहर कंसास सिटी से वाशिंगटन आ रहा था।
डिजिटल डेस्क, एएनआई। अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान की अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर से टक्कर हो गई। क्रैश के बाद यात्रियों से भरा विमान और हेलीकॉप्टर दोनों पोटोमैक नदी में जा गिरे।
इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, ऑपरेशन के दौरान 18 लोगों की डेड बॉडी नदी से निकाली जा चुकी है। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या इससे ज्यादा बढ़ सकती है। सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल जारी है। विमान में लगभग 65 यात्री सवार थे।
सभी उड़ानों पर लगी रोक
हादसे के बाद से रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं। विमान अमेरिकी शहर कंसास सिटी से वाशिंगटन आ रहा था। कनाडा एयर का विमान था। अमेरिकी सेना का हेलीकॉप्टर ब्लैकहॉक (H-60) था। विमान दुर्घटना के बाद पोटोमैक नदी में खोज और बचाव अभियान चल रहा है।
विमान बना आग का गोला
सोशल मीडिया पर वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे विमान ने रीगन एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर को टक्कर मारी। इस बीच घटना के बाद सभी उड़ानें रोक दी गईं। वीडियो में देखा जा सकता है कि टक्कर के बाद विमान आग का गोला बन गया।
Webcam at the Kennedy Center caught an explosion mid-air across the Potomac. https://t.co/v75sxitpH6 pic.twitter.com/HInYdhBYs5
— Alejandro Alvarez (@aletweetsnews) January 30, 2025
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने किया पोस्ट
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने इस घटना को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है, उन्होंने कहा, 'हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं, फिलहाल बेहतरी की उम्मीद करते हैं।'
Mid-air collision near Ronald Reagan Reagan airport | US Vice President JD Vance tweets, "...We're monitoring the situation, but for now let's hope for the best." pic.twitter.com/oqms31PGfj
— ANI (@ANI) January 30, 2025
एयरलाइन कंपनी का बयान
टेक्सस के सीनेटर टेड क्रूज ने सोशल मीडिया पर कहा
'हम जानते हैं कि मौतें हुई हैं' हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कितनी मौतें हुई हैं।
- एयरलाइन कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि हमें खबर मिली है कि PSA द्वारा ऑपरेटेड अमेरिकन ईगल फ्लाइट 5342 विमान कंसास से वाशिंगटन रीगन नेशनल एयरपोर्ट आ रहा था।
- वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सेना के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि दुर्घटना में उसका एक हेलीकॉप्टर शामिल था।
- अमेरिकन एयरलाइंस की वेबसाइट के अनुसार, जेट अधिकतम 65 यात्रियों को ले जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Trump को लगा एक और झटका, व्हाइट हाउस ने संघीय सहायता रोकने के फैसले पर लगा दी रोक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।