Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Crash in US: अमेरिका-कनाडा बॉर्डर पर हादसे का शिकार हुए लोगों की हुई पहचान, न्यूयॉर्क से था नाता

    अमेरिका के नियाग्रा फॉल्स में भीषण कार हादसे में मारे गए दोनों मृतकों की पहचान हो गई है। मृतकों की पहचान पश्चिमी न्यूयॉर्क के रहने वाले एक दंपति के रूप में हुई है। जिनका हार्डवेयर का व्यवसाय था। एरी काउंटी शेरिफ कार्यालय द्वारा जारी एक संयुक्त बयान में कहा कि हादसे में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति उनकी संवेदनाएं हैं।

    By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sat, 25 Nov 2023 09:40 AM (IST)
    Hero Image
    Car Crash in US: अमेरिका-कनाडा बॉर्डर पर हादसे का शिकार हुए लोगों की हुई पहचान (फाइल फोटो)

    एपी, नियाग्रा फॉल्स (अमेरिका)। अमेरिका के नियाग्रा फॉल्स में भीषण कार हादसे में मारे गए दोनों मृतकों की पहचान हो गई है। मृतकों की पहचान पश्चिमी न्यूयॉर्क के रहने वाले एक दंपति के रूप में हुई है। जिनका हार्डवेयर का व्यवसाय था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नियाग्रा फॉल्स के पुलिस प्रमुख जॉन फासो ने बताया कि पुलिस इस घटना की जांच कर रही है कि आखिर किन कारणों की वजह से यह हादसा हुआ है। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है।

    यूएस-कनाडा बॉर्डर पर कार में हुआ था विस्फोट

    दरअसल, यूएस-कनाडा बॉर्डर पर एक कार तेज रफ्तार में आ रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार कार हवा में उछली और कलाबाजियां खाने के बाद एक बूथ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसा इतना दर्दनाक था कि नियाग्रा फॉल्स में रेनबो ब्रिज पर कार में ब्लास्ट हो गया।

    न्यूयॉर्क के दंपति की रूप में हुई पहचान

    वहीं, पुलिस ने दंपति की पहचान ग्रैंड आइलैंड के 53 वर्षीय कर्ट पी. विलानी और मोनिका विलानी के रूप में की है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित परिवार के पास पश्चिमी न्यूयॉर्क में हार्डवेयर का व्यवसाय था। उनका परिवार 1980 के दशक के मध्य से इस व्यवसाय को चला रहा है।

    एरी काउंटी शेरिफ कार्यालय द्वारा जारी एक संयुक्त बयान में कहा कि हादसे में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति उनकी संवेदनाएं हैं। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं, ताकि हादसे की वजहों का पता चल पाए।

    यह भी पढ़ें- Rainbow Bridge Explosion: यूएस-कनाडा बॉर्डर पर कार में विस्फोट, दो लोगों की मौत; PM जस्टिन ट्रूडो ने जताई चिंता

    FBI ने बंद की मामले की जांच

    बता दें कि इस भीषण कार हादसे के बाद यूएस-कनाडा क्रॉसिंग को बंद दिया गया था। नियाग्रा फॉल्स पर हुए भीषण कार हादसे के मामले की जांच संघीय जांच ब्यूरो (FBI) को सौंप दी गई थी। हालांकि, FBI ने अपनी जांच बंद कर दी है। एफबीआई को मामले में आतंकवादी घटना के कोई संकेत नहीं मिले है।

    यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: बंधकों को आज भी रिहा करेगा हमास, इजरायल को मिली पूरी लिस्ट; जांच में जुटे अधिकारी