Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rainbow Bridge Explosion: यूएस-कनाडा बॉर्डर पर कार में विस्फोट, दो लोगों की मौत; PM जस्टिन ट्रूडो ने जताई चिंता

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 23 Nov 2023 01:08 AM (IST)

    न्यूयॉर्क के नियाग्रा फॉल्स में यह घटना घटी है। नियाग्रा फॉल्स मेयर ऑफिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जिस कार में विस्फोट हुआ वो कनाडा से अमेरिका आ रही थी। मेयर ऑफिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना के बाद लेविस्टन व्हर्लपूल और पीस ब्रिज सहित चार अंतरराष्ट्रीय सीमा क्रॉसिंग बंद कर दी गई हैं।

    Hero Image
    अमेरिका-कनाडा बॉर्डर पर कार विस्फोट के बाद आग की जबरदस्त लपटें उठी।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    जागरण न्यूज नेटवर्क, न्यूयॉर्क। अमेरिका और कनाडा को जोड़ने वाले रेनबो ब्रिज पर बुधवार को एक कार में जबरदस्त विस्फोट हुआ। न्यूयॉर्क के नियाग्रा फॉल्स के नजदीक में यह घटना घटी है।

    नियाग्रा फॉल्स मेयर ऑफिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जिस कार में विस्फोट हुआ वो कनाडा से अमेरिका आ रही थी। इस विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। जानकारी के मुताबिक, कार में सवार ड्राइवर और एक यात्री की मौत हो गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने एक ब्रीफिंग में कहा, "इस समय इस बात का कोई सबूत नहीं है कि यह आतंकवादी गतिविधि थी।

    (फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    मेयर ऑफिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना के बाद लेविस्टन, व्हर्लपूल और पीस ब्रिज सहित चार अंतरराष्ट्रीय सीमा क्रॉसिंग बंद कर दी गई हैं।

    इस घटना पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मामला है। 

    कार विस्फोट में एक व्यक्ति घायल

    (फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    वहीं, एफबीआई इस घटना की जांच में जुट चुकी है। इस घटना के बाद नियाग्रा फॉल्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और रेल प्रणाली पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

    यह भी पढ़ें: कनाडा की तर्ज पर अमेरिका ने लगाया भारत पर आरोप, अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने कथित साजिश का किया पर्दाफाश