Move to Jagran APP

US News: जाह्नवी कंडुला मौत मामले में अमेरिकी अधिकारी को सजा न मिलने पर भारत ने जताई आपत्ति, फैसले पर रिव्यू की मांग

अमेरिका के सिएटल में भारत के वाणिज्य दूतावास ने अधिकारियों के समक्ष भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला का मामला उठाया है। पिछले वर्ष 23 जनवरी को सिएटल में एक सड़क पार करते समय कंडुला को अधिकारी डेव ने वाहन से टक्कर मार दी थी। ड्रग ओवरडोज कॉल की रिपोर्ट के लिए वह अपने वाहन को 119 किमी से अधिक तेज चला रहे थे।

By Agency Edited By: Shalini Kumari Published: Sat, 24 Feb 2024 05:40 PM (IST)Updated: Sat, 24 Feb 2024 05:40 PM (IST)
भारतीय छात्रा की मौत ममाले में आरोपी को नहीं मिलेगी सजा (फाइल फोटो)

पीटीआई, वाशिंगटन। अमेरिका के सिएटल में भारत के वाणिज्य दूतावास ने अधिकारियों के समक्ष भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला का मामला उठाया है। भारत का यह कदम तब सामने आया है, जब अभियोजन पक्ष के वकील ने कहा है कि पर्याप्त सबूतों की कमी के कारण पुलिस अधिकारी को किसी भी आपराधिक आरोप का सामना नहीं करना पड़ेगा।

अधिकारी ने तेज रफ्तार कार से मारी टक्कर

दरअसल, पिछले वर्ष 23 जनवरी को सिएटल में एक सड़क पार करते समय कंडुला को अधिकारी डेव ने वाहन से टक्कर मार दी थी। ड्रग ओवरडोज कॉल की रिपोर्ट के लिए वह अपने वाहन को 119 किमी से अधिक तेज चला रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि कंडुला 100 फुट दूर जा गिरी थी। लोगों ने छात्रा के लिए न्याय की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया था।

भारतीय दूतावास ने मामले में किया हस्तक्षेप

भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कहा है कि वह मामले में प्रगति की निगरानी कर रहा है और कंडुला और उसके परिवार के लिए न्याय सुनिश्चित करने में हर संभव सहायता प्रदान करेगा। दूतावास की ओर से कहा गया कि हमने उचित समाधान के लिए सिएटल पुलिस सहित स्थानीय अधिकारियों के साथ भी मामले को जोरदार ढंग से उठाया है। अब मामले को समीक्षा के लिए सिएटल सिटी अटॉर्नी कार्यालय में भेजा गया है।

हिंदू एडवोकेसी ने फैसले को बताया निराशाजनक

इस मामले को लेकर अमेरिका में एक शीर्ष हिंदू एडवोकेसी समूह ने कहा है कि यह चौंकाने वाला और निराशाजनक है कि भारतीय छात्रा की हत्या की जांच उन लोगों के खिलाफ बिना किसी आरोप के खारिज कर दी गई है, जिन्होंने उन पर हमला किया था।

यह भी पढ़ें: भारतीय स्नातक छात्रा को कुचलने वाले सिएटल पुलिस अधिकारी के खिलाफ नहीं मिले सबूत, आपराधिक आरोप का नहीं करना पड़ेगा सामना


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.